रांचीः झारखंड जेईई एडवांस का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में भी झारखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. धनबाद की रहने वाली अनुष्का ने 177वां रैंक हासिल किया है. स्टेट टॉप फाइव में अनुष्का का नाम शामिल है. वहीं, रांची डीपीएस के विद्यार्थी दयाल कुमार ने 259वां रैंक हासिल किया है. टॉप फाइव में दयाल भी शामिल है. जेईई एडवांस में करीब 43,000 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, जिसमें झारखंड के विद्यार्थी भी शामिल है. धनबाद की अनुष्का, रांची डीपीएस के दयाल पांडे, अक्षत कुमार, सुप्रिती कुमारी जैसे विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, प्रेमिका की FIR पर शिकंजे में प्रेमी
कोविड-19 महामारी के बावजूद देशभर में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की गई. तमाम परीक्षाओं को लेकर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का पालन किया गया था और सफलतापूर्वक तमाम परीक्षाओं को आयोजित किया गया था. इससे पूर्व जेईई मेन का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. वहीं और भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम अभी आना बाकी है.