ETV Bharat / city

झारखंड आईएमए का वार्षिक कॉन्फ्रेंस JIMACON 2022 संपंन्न, डॉ भारती कश्यप बनीं आईएमए नेशनल महिला विंग की सह अध्यक्ष

रांची में झारखंड आईएमए का वार्षिक कॉन्फ्रेंस जिमाकॉन आयोजित किया गया. कॉन्फ्रेंस में नेशनल आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने झारखंड आईएमए के निर्वाचित नए पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया.

Jharkhand IMA Annual Conference
झारखंड आईएमए का वार्षिक कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Mar 7, 2022, 9:04 AM IST

रांची: झारखंड आईएमए का वार्षिक कॉन्फ्रेंस जिमाकॉन 2022 संपन्न हो गया है. आईएमए के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने झारखंड आईएमए के निर्वाचित नए पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया. इसमें रांची की प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल की महिला विंग का सह अध्यक्ष बनाया गया है. आईएमए के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा की गई सेवा को मानवता की सेवा बताते हुए सराहना की है.

ये भी पढ़ें- International Women's Day: सपना की प्रतिभा के आगे छोटा पड़ा 'आसमान', चुनी जा चुकी हैं बिहार-झारखंड के बेस्ट कैडेट

एक है बिहार झारखंड

आईएमए के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद कहा कि मुझे आज भी लगता है कि बिहार झारखंड एक है. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड से हमेशा से जुड़ा रहा हूं. उन्होंने बताया कि आईएमए के प्रेसिडेंट का बागडोर संभालते ही दिल्ली में चिकित्सकों ने हड़ताल कर दिया था, लेकिन मैंने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मामले को हल करवाते हुए हड़ताल खत्म करवाया. उन्होंने मंच से मांग करते हुए कहा कि झारखंड में क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन कर 50 या उससे कम बेड के अस्पताल को इससे बाहर रखा जाए.

देखें वीडियो

सहयोगियों की वजह से हुई देरी

कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बतौर पार्टी का कैडर होने के नाते कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुमका गया था. लेकिन आप लोगों से हमारा ऐसा लगाव है कि मैं वहां से आने के बाद आप के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया हूं. मैं चिकित्सकों को अपने परिवार का सदस्य समझता हूं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लाने के लिए सदन के पटल पर कैबिनेट के माध्यम से रखा था, लेकिन हमारे मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने इसमें कुछ बदलाव करने की बात कह कर इसे रोक दिया.

उन्होंने कांफ्रेंस में मौजूद चिकित्सकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज देर भले ही हो रही है लेकिन एमपीए लागू जरूर होगा. वहीं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं आपकी बातों को समझता हूं और आपको हमारी बातों को समझना होगा, इसमें कुछ परेशानियां जरूर है लेकिन सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना काल में ऐसे अस्पताल धनअर्जन तो जरूर किया, लेकिन अपने अस्पताल के कर्मचारियों को अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जबकि बतौर इस विभाग के सहयोगी के नाते मैंने चिकित्सकों के हर दर्द को समझने का काम किया है.

आईएमए महिला विंग राष्ट्रीय सह अध्यक्ष बनीं डॉ भारती कश्यप
डॉ भारती कश्यप को आई एम ए वीमेन डॉक्टर्स विंग के राष्ट्रीय सह अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद ने डॉ भारती कश्यप को झारखंड में उनके द्वारा चलाए जा रहे सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान और नेत्रदान अभियान की व्यापक सफलता के लिए बधाई दी. भारती कश्यप ने भी कहा सर्वाइकल कैंसर से झारखंड को मुक्त करने का उनका सपना है. उनके इस अभियान में स्वास्थ्य मंत्री का सहयोग मिल रहा है जिससे इस साल दो बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टर भारती कश्यप ने कहा कि उनके प्रयास से प्रजनन क्षमता वाली 6 प्रतिशत महिलाएं जिनमें सर्वाइकल कैंसर के लक्ष्ण है उनकी स्क्रीनिंग राज्य सरकार की तरफ से की गई है. दूसरा बजट में 1.38 करोड़ रुपया इसके लिए एलोकेट किया गया है.

रांची: झारखंड आईएमए का वार्षिक कॉन्फ्रेंस जिमाकॉन 2022 संपन्न हो गया है. आईएमए के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने झारखंड आईएमए के निर्वाचित नए पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया. इसमें रांची की प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल की महिला विंग का सह अध्यक्ष बनाया गया है. आईएमए के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा की गई सेवा को मानवता की सेवा बताते हुए सराहना की है.

ये भी पढ़ें- International Women's Day: सपना की प्रतिभा के आगे छोटा पड़ा 'आसमान', चुनी जा चुकी हैं बिहार-झारखंड के बेस्ट कैडेट

एक है बिहार झारखंड

आईएमए के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद कहा कि मुझे आज भी लगता है कि बिहार झारखंड एक है. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड से हमेशा से जुड़ा रहा हूं. उन्होंने बताया कि आईएमए के प्रेसिडेंट का बागडोर संभालते ही दिल्ली में चिकित्सकों ने हड़ताल कर दिया था, लेकिन मैंने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मामले को हल करवाते हुए हड़ताल खत्म करवाया. उन्होंने मंच से मांग करते हुए कहा कि झारखंड में क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन कर 50 या उससे कम बेड के अस्पताल को इससे बाहर रखा जाए.

देखें वीडियो

सहयोगियों की वजह से हुई देरी

कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बतौर पार्टी का कैडर होने के नाते कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुमका गया था. लेकिन आप लोगों से हमारा ऐसा लगाव है कि मैं वहां से आने के बाद आप के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया हूं. मैं चिकित्सकों को अपने परिवार का सदस्य समझता हूं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लाने के लिए सदन के पटल पर कैबिनेट के माध्यम से रखा था, लेकिन हमारे मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने इसमें कुछ बदलाव करने की बात कह कर इसे रोक दिया.

उन्होंने कांफ्रेंस में मौजूद चिकित्सकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज देर भले ही हो रही है लेकिन एमपीए लागू जरूर होगा. वहीं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं आपकी बातों को समझता हूं और आपको हमारी बातों को समझना होगा, इसमें कुछ परेशानियां जरूर है लेकिन सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना काल में ऐसे अस्पताल धनअर्जन तो जरूर किया, लेकिन अपने अस्पताल के कर्मचारियों को अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जबकि बतौर इस विभाग के सहयोगी के नाते मैंने चिकित्सकों के हर दर्द को समझने का काम किया है.

आईएमए महिला विंग राष्ट्रीय सह अध्यक्ष बनीं डॉ भारती कश्यप
डॉ भारती कश्यप को आई एम ए वीमेन डॉक्टर्स विंग के राष्ट्रीय सह अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद ने डॉ भारती कश्यप को झारखंड में उनके द्वारा चलाए जा रहे सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान और नेत्रदान अभियान की व्यापक सफलता के लिए बधाई दी. भारती कश्यप ने भी कहा सर्वाइकल कैंसर से झारखंड को मुक्त करने का उनका सपना है. उनके इस अभियान में स्वास्थ्य मंत्री का सहयोग मिल रहा है जिससे इस साल दो बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टर भारती कश्यप ने कहा कि उनके प्रयास से प्रजनन क्षमता वाली 6 प्रतिशत महिलाएं जिनमें सर्वाइकल कैंसर के लक्ष्ण है उनकी स्क्रीनिंग राज्य सरकार की तरफ से की गई है. दूसरा बजट में 1.38 करोड़ रुपया इसके लिए एलोकेट किया गया है.

Last Updated : Mar 7, 2022, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.