ETV Bharat / city

अब घर बैठे लोगों को मिलेगा न्याय, मुख्य न्यायाधीश ने सिमडेगा से की कार्यक्रम की शुरुआत - न्याय कार्यक्रम

झारखंड हाई कोर्ट ने सिमडेगा में एक न्याय कार्यक्रम का आयोजन कराया है. इसमें राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसके घर में जाकर न्याय मिलेगा. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सिमडेगा से शुरुआत की गई है. अगला कदम पाकुड़ का होगा. उन्होंने कहा कि न्याय सिर्फ कोर्ट में ही नहीं दिया जाता है. आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय जब तक राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को नहीं दी जाती तब तक न्याय की बातें करना उचित नहीं होगा.

Jharkhand High Court
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 9:07 AM IST

रांची: राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसके घर में जाकर न्याय दिलाने का कार्य शुरू किया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने इस काम का बीड़ा उठाया है. रविवार को सिमडेगा से इसकी शुरुआत की गई है. आगे और जितने भी राज्य के पिछड़े जिले हैं, वहां पहुंचकर झारखंड हाई कोर्ट उन्हें न्याय दिलाएगा.

देखिए पूरी खबर

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सिमडेगा से शुरुआत की गई है. अगला कदम पाकुड़ का होगा. उन्होंने कहा कि न्याय सिर्फ कोर्ट में ही नहीं दिया जाता है. आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय जब तक राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को नहीं दी जाती तब तक न्याय की बातें करना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में भी है कि जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसका अधिकार प्राप्त नहीं होता है तो न्याय की बात करना उचित नहीं होगी. इसलिए हम लोगों ने बीड़ा उठाया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं, जो प्रशासन के द्वारा लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. उसमें सहयोग किया जाए.

ये भी पढ़ें: 2016 राज्यसभा चुनाव के दौरान हुआ है घालमेल! विधायक अंबा प्रसाद ने की NIA जांच की मांग

इस कार्यक्रम की शुरुआत सिमडेगा से ही क्यों पर उन्होंने कहा कि सिमडेगा तो शुरुआत है. अगला पड़ाव पाकुड़ है और उससे अगला पड़ाव अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि राज्य के कोने-कोने में जहां लोग पिछड़े हैं, जहां के लोग न्याय से वंचित हैं उसे हम न्याय दिलाएंगे.

रांची: राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसके घर में जाकर न्याय दिलाने का कार्य शुरू किया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने इस काम का बीड़ा उठाया है. रविवार को सिमडेगा से इसकी शुरुआत की गई है. आगे और जितने भी राज्य के पिछड़े जिले हैं, वहां पहुंचकर झारखंड हाई कोर्ट उन्हें न्याय दिलाएगा.

देखिए पूरी खबर

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सिमडेगा से शुरुआत की गई है. अगला कदम पाकुड़ का होगा. उन्होंने कहा कि न्याय सिर्फ कोर्ट में ही नहीं दिया जाता है. आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय जब तक राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को नहीं दी जाती तब तक न्याय की बातें करना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में भी है कि जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसका अधिकार प्राप्त नहीं होता है तो न्याय की बात करना उचित नहीं होगी. इसलिए हम लोगों ने बीड़ा उठाया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं, जो प्रशासन के द्वारा लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. उसमें सहयोग किया जाए.

ये भी पढ़ें: 2016 राज्यसभा चुनाव के दौरान हुआ है घालमेल! विधायक अंबा प्रसाद ने की NIA जांच की मांग

इस कार्यक्रम की शुरुआत सिमडेगा से ही क्यों पर उन्होंने कहा कि सिमडेगा तो शुरुआत है. अगला पड़ाव पाकुड़ है और उससे अगला पड़ाव अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि राज्य के कोने-कोने में जहां लोग पिछड़े हैं, जहां के लोग न्याय से वंचित हैं उसे हम न्याय दिलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.