रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं. झारखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी इसकी चपेट में आ गए है. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना जांच जरूर करवाएं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जिसमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 'जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए एक बार फिर मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं,कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी, टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं वे कोरोना जांच जरूर करवा लें, मैंने खुद को घर पर आइसोलेट किया है।'
ये भी पढ़ें: Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना का टूटा कहर, एक दिन में ली आठ लोगों की जान, 3825 नए केस
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना की दूसरी लहर में भी पॉजिटिव हो गए थे. उस दौरान उन्होंने रिम्स मे अपना इलाज रिम्स में कराया था, वे रिम्स के पेइंग वार्ड में करीब 1 हफ्ते तक भर्ती रहे थे. झारखंड में कोरोना की रफ्तार बेहद तेज हो गई है. सात जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले नए केस स्थिति की गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. ये आंकड़े कह रहे हैं कि झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर सुनामी बनकर तबाही मचाने के लिए तैयार है. शुक्रवार को एक दिन में ही इसने आठ लोगों की जान ले ली, जो अरसे बाद हुआ है.