ETV Bharat / city

हाई स्कूल शिक्षक बहाली का मामला, नियोजन नीति को लेकर झारखंड HC ने फैसला रखा सुरक्षित

नियोजन नीति को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई हुई. तीन न्यायाधीशों की अदालत में यह सुनवाई हुई, जहां हाईकोर्ट ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Jharkhand HC reserved decision regarding planning policy
झारखंड HC
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:21 PM IST

रांची: नियोजन नीति को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के लार्जर बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. न्यायाधीश एचसी मिश्रा न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया है. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता अजीत कुमार ने अदालत में पक्ष रखा.

देखें पूरी खबर

बता दें कि सोनी कुमारी ने राज्य सरकार के नियोजन नीति को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पूर्व में खंडपीठ ने नियोजन नीति पर रोक लगाते हुए इस मामले को लार्जर बेंच में सुनवाई के लिए भेज दिया है. सुनवाई के दौरान सोनी कुमारी की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्य सरकार ने जन्म स्थल और स्थानीयता को देखते हुए नियोजन नीति बनाई है. इसके तहत 13 जिलों ने शत प्रतिशत आरक्षित किया गया है, जो संविधान के मूल भावना के खिलाफ है.

बताया गया कि नियोजन नीति संविधान के अनुच्छेद 14,16 और 19(1)(जी) के तहत आता है जो संविधान की आधारभूत रचना है उसकी ओर से वर्ष 1973 में सुप्रीम कोर्ट ने केशव नंद भारती के मामले में दिए गए आदेश का हवाला दिया. इसमें कहा गया कि किसी भी हाल में संविधान की आधारभूत संरचना में बदलाव नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चाईबासा मामले पर BJP ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- घटना को अंजाम देने वालों के साथ है कोई बड़ी ताकत

राज्य सरकार की ओर से नियोजन नीति को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. इसमें 13 जिलों को अनुसूचित और 11 जिलों को गैर अनुसूचित घोषित किया गया है. इसके तहत राज्य के तीसरा और चौथा नियुक्ति स्थानीय लोगों को लिए पूरी तरह से आरक्षित कर दी है. बता दें कि हाई स्कूल नियुक्ति के लिए लगभग 18 हजार पद की नियुक्ति होनी है. शेष पद या तो रिक्त रह गए या फिर कई विषयों मैं नियुक्ति नहीं हो पाई. अदालत के 18 दिसंबर के आदेश के बाद इन नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. झारखंड हाईकोर्ट फैसले पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित होगी.

रांची: नियोजन नीति को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के लार्जर बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. न्यायाधीश एचसी मिश्रा न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया है. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता अजीत कुमार ने अदालत में पक्ष रखा.

देखें पूरी खबर

बता दें कि सोनी कुमारी ने राज्य सरकार के नियोजन नीति को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पूर्व में खंडपीठ ने नियोजन नीति पर रोक लगाते हुए इस मामले को लार्जर बेंच में सुनवाई के लिए भेज दिया है. सुनवाई के दौरान सोनी कुमारी की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्य सरकार ने जन्म स्थल और स्थानीयता को देखते हुए नियोजन नीति बनाई है. इसके तहत 13 जिलों ने शत प्रतिशत आरक्षित किया गया है, जो संविधान के मूल भावना के खिलाफ है.

बताया गया कि नियोजन नीति संविधान के अनुच्छेद 14,16 और 19(1)(जी) के तहत आता है जो संविधान की आधारभूत रचना है उसकी ओर से वर्ष 1973 में सुप्रीम कोर्ट ने केशव नंद भारती के मामले में दिए गए आदेश का हवाला दिया. इसमें कहा गया कि किसी भी हाल में संविधान की आधारभूत संरचना में बदलाव नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चाईबासा मामले पर BJP ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- घटना को अंजाम देने वालों के साथ है कोई बड़ी ताकत

राज्य सरकार की ओर से नियोजन नीति को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. इसमें 13 जिलों को अनुसूचित और 11 जिलों को गैर अनुसूचित घोषित किया गया है. इसके तहत राज्य के तीसरा और चौथा नियुक्ति स्थानीय लोगों को लिए पूरी तरह से आरक्षित कर दी है. बता दें कि हाई स्कूल नियुक्ति के लिए लगभग 18 हजार पद की नियुक्ति होनी है. शेष पद या तो रिक्त रह गए या फिर कई विषयों मैं नियुक्ति नहीं हो पाई. अदालत के 18 दिसंबर के आदेश के बाद इन नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. झारखंड हाईकोर्ट फैसले पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित होगी.

Intro:
नियोजन नीति को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, हाई स्कूल शिक्षक बहाली का मामला

रांची


नियोजन नीति को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के लार्जर बेंच में सुनवाई हुई सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। न्यायाधीश एचसी मिश्रा न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता अजीत कुमार ने अदालत में पक्ष रखा।


आपको बता दें कि सोनी कुमारी ने राज्य सरकार के नियोजन नीति को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है पूर्व में खंडपीठ ने नियोजन नीति पर रोक लगाते हुए इस मामले को लार्जर बेंच में सुनवाई के लिए भेज दिया है सुनवाई के दौरान सोनी कुमारी की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्य सरकार ने जन्म स्थल और स्थानीयता को देखते हुए नियोजन नीति बनाई है। इसके तहत 13 जिलों ने शत प्रतिशत आरक्षित किया गया है जो संविधान के मूल भावना के खिलाफ है नियोजन नीति संविधान के अनुच्छेद 14 16 और 19(1)(जी) के तहत आता है जो संविधान की आधारभूत रचना है उसकी ओर से वर्ष 1973 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केशव नंद भारती के मामले में दिए गए आदेश का हवाला दिया गया इसमें कहा गया कि किसी भी हाल में संविधान की आधारभूत संरचना में बदलाव नहीं किया जा सकता है







Body:राज्य सरकार की ओर से नियोजन नीति को लेकर अधिसूचना जारी की गई है इसमें 13 जिलों को अनुसूचित और 11 जिलों को गैर अनुसूचित घोषित किया गया है इसके तहत राज्य के तीसरा और चौथा नियुक्ति स्थानीय लोगों को लिए पूरी तरह से आरक्षित कर दी है आपको बता दें कि हाई स्कूल नियुक्ति के लिए लगभग 18000 पद की नियुक्ति होनी है शेष पद या तो रिक्त रह गए या फिर कई विषयों मैं नियुक्ति नहीं हो पाई अदालत के 18 दिसंबर के आदेश के बाद इन नियुक्तियों पर रोक लगा दी है झारखंड हाईकोर्ट फैसले पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित होगी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.