ETV Bharat / city

झारखंड में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए खोले जाएंगे 6 आवासीय विद्यालय, संकल्प जारी

झारखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उप्लब्ध कराने के उद्देश्य से आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है. विद्यालयों के निमार्ण हेतु विभाग को राशि भी आवंटित कर दी गई है. इन विद्यालयों के संचालन के लिए समिति का गठन किया जा रहा है.

1
1
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 1:52 PM IST

रांची: झारखंड सरकार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इन्हीं योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है. कल्याण विभाग की ओर से विद्यालय निर्माण और संचालन के लिए एक संकल्प भी जारी किया गया है. जारी संकल्प के अनुसार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए एक विद्यालय पहले से ही संचालित है. दुमका में एक विद्यालय भवन पहले से ही बनकर तैयार हैं. अब 6 विद्यालयों का निर्माण जल्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: ड्रॉपआउट बच्चों को जोड़ने के लिए विभाग बना रहा बेहतर प्लान, बैक टू स्कूल चैंपियन का होगा आयोजन

एक विद्यालय के निर्माण में 15.19 करोड़ रुपये खर्च करेगी झारखंड सरकार: रांची के मांडर, हजारीबाग के कटकमदाग, गढ़वा, साहिबगंज, देवघर, सरायकेला खरसावां में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए झारखंड सरकार ने विभाग को राशि भी आवंटित कर दी है. एक विद्यालय के निर्माण में 15.19 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट तय किया गया है. सरकार ने एकलव्य विद्यालयों के तर्ज पर सभी प्रमंडल में 1-1 और संथाल परगना में 2 विद्यालय संचालित करने का उद्देश्य रखा है.

विद्यालयों के संचालन के लिए समिति का हो रहा गठन: आवासीय विद्यालयों के संचालन के लिए जिला स्तर पर संचालन समिति का गठन भी किया जा रहा है. इस समिति की अध्य क्षता जिले के उपायुक्त करेंगे. इस कमेटी में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक, कल्याण पदाधिकारी, डीईओ, स्वास्थ्य महकमे से सिविल सर्जन, शिक्षाविद, विद्यालय के प्राचार्य और डीडीसी के अलावे सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा.

रांची: झारखंड सरकार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इन्हीं योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है. कल्याण विभाग की ओर से विद्यालय निर्माण और संचालन के लिए एक संकल्प भी जारी किया गया है. जारी संकल्प के अनुसार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए एक विद्यालय पहले से ही संचालित है. दुमका में एक विद्यालय भवन पहले से ही बनकर तैयार हैं. अब 6 विद्यालयों का निर्माण जल्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: ड्रॉपआउट बच्चों को जोड़ने के लिए विभाग बना रहा बेहतर प्लान, बैक टू स्कूल चैंपियन का होगा आयोजन

एक विद्यालय के निर्माण में 15.19 करोड़ रुपये खर्च करेगी झारखंड सरकार: रांची के मांडर, हजारीबाग के कटकमदाग, गढ़वा, साहिबगंज, देवघर, सरायकेला खरसावां में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए झारखंड सरकार ने विभाग को राशि भी आवंटित कर दी है. एक विद्यालय के निर्माण में 15.19 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट तय किया गया है. सरकार ने एकलव्य विद्यालयों के तर्ज पर सभी प्रमंडल में 1-1 और संथाल परगना में 2 विद्यालय संचालित करने का उद्देश्य रखा है.

विद्यालयों के संचालन के लिए समिति का हो रहा गठन: आवासीय विद्यालयों के संचालन के लिए जिला स्तर पर संचालन समिति का गठन भी किया जा रहा है. इस समिति की अध्य क्षता जिले के उपायुक्त करेंगे. इस कमेटी में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक, कल्याण पदाधिकारी, डीईओ, स्वास्थ्य महकमे से सिविल सर्जन, शिक्षाविद, विद्यालय के प्राचार्य और डीडीसी के अलावे सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.