रांची: पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में झारखंड के फंसे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों के आवागमन हेतु जिलावार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये पदाधिकारी, गृह मंत्रालय, भारत, सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए नोबेल कोरोना वायरस आपदा के क्रम में देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति में इन राज्यों में फंसे झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के श्रमिकों के वापसी के लिए काम करेंगे.
इस क्रम में ये पदाधिकारी पश्चिम बंगाल-आंध्रप्रदेश में फंसे झारखंड राज्य के प्रवासी मजदूरों और अन्य व्यक्तियों के संदर्भ में संबंधित राज्य के संबंधित जिले में झारखंड के प्रवासी मजदूरों और अन्य व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले फोन कॉल को रिसीव कर के विहित प्रपत्र में इसका लॉग बुक में एंट्री करेंगे. प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों के भोजन, आवासन एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करेंगे. इसके साथ ही इनके राज्य में वापसी हेतु संबंधित राज्य के प्रोटोकॉल एवं झारखंड राज्य के प्रोटोकॉल के तहत समन्वय स्थापित करेंगे.
ये भी पढ़ें- स्कूल फीस मामले को लेकर जारी है निजी स्कूल और शिक्षा विभाग में विवाद, अब तक नहीं निकला कोई हल
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, पश्चिम वर्द्धमान जिले के लिए सुरेश प्रसाद भगत जिनका मोबाइल संख्या-9508544949, कोलकाता के लिए आलोक कुमार जिनका मोबाइल संख्या- 950841729, नदिया, मालदा, दक्षिण 24 परगना, दार्जिलिंग, पुर्वि बर्द्धमान, हुगली जिले के लिए अजय कुमार पांडेय जिनका मोबाइल संख्या-9508548146 एवं उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, झारग्राम, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी के लिए चंदन कुमार को जिनका मोबाइल संख्या-9508527604 है को संबंधित जिलों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
उसी तरह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के लिए प्रदीप कुमार गुप्ता जिनका मोबाइल संख्या-9508549896, हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए योगेंद्र शर्मा जिनका मोबाइल संख्या-9508532696, अनंतपुर के लिए विमल झा जिनका मोबाइल संख्या 9508528551, कड़प्पा, कृष्णा, चितुर के लिए अरुण कुमार राय जिनका मोबाइल संख्या-9508544971, कुरनूल, पूर्वी गोदावरी, विजयनगरम के लिए विजय कुमार जिनका मोबाइल संख्या- 9508526741 एवं गुंटूर, श्रीकाकुलम, प्रकाशम, पश्चिम गोदावरी, नेल्लोर के लिये विनोद कुमार सिंह जिनका मोबाइल संख्या-9508536669 है को संबंधित जिलों हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है.