रांची: झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. शुक्रवार को सरकार ने इससे संबंधित ऑर्डर जारी किया है. इसके तहत पहले से मिल रही छूट जारी रहेगी, लेकिन धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
इसके साथ ही अंतर्राज्यीय बस सेवा भी बंद रहेंगे. इसके अलावे सिनेमा हॉल, जीम, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क जैसे सामाजिक स्थल पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही शॉपिंग मॉल, धर्मशाला, सैलून, स्पा, लॉज, बार, ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. साथ ही सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहले की तरह अनिवार्य रहेगा. हालांकि अनलॉक वन में हेमंत सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन छोड़कर अन्य जगहों पर कई छूट दिए गए है. वह छूट बरकरार रहेगा.
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगे. इस लिहाज से सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- आदिम जनजातियों के हक पर बिचौलियों का डाका, लाभुक की हुई मौत तो उखाड़ ले गए ईंट
लॉकडाउन में दी गई रियायतें जारी रहेंगी
इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि 'कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. समय समय पर लॉकडाउन में दी गई रियायतें जारी रहेंगी'. राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. झारखंड में अब तक कुल मरीजों की संख्या 2295 हो गई है.