रांची: देश के एक निजी संस्था के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कोरोना से निपटने में झारखंड को देश में तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है. यह खबर सुनते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जारी रिपोर्ट में झारखंड को मिले तीसरे स्थान से हर झारखंडी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार झारखंड से पहले ओडिशा और असम का स्थान है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, सरकार अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है. ये उपलब्धि संपूर्ण झारखंड वासियों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना से जंग लड़ने वाले सभी योद्धाओं के परिश्रम से कोरोना पर अंकुश लगा है. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व ने कोरोना से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभाई है.
स्वास्थ्य मंत्री की लोगों से अपील
बन्ना गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी खतरा टला नही हैं, हम सभी को मिलकर और एकजुट होकर कोरोना के संभावित तीसरी लहर से भी लड़ने को तैयार रहने की जरूरत है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में सरकारी आंकड़ों से अधिक है कोरोना से मरने वालों की संख्या, सर्वे से खुलासा
राज्य में 236 एक्टिव केस
झारखंड में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 236 है. राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5131 है. वहीं राज्य में 1,11,02,464 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ले ली है. जिसमें 1,05, 749 लोगों ने पहला डोज लिया है और 32,372 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.