रांचीः भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से हरियाणा के पंचकुला में 3 जून से 13 जून तक खेला इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में खेल कूद और युवा कार्य निदेशालय के नेतृत्व में झारखंड की टीम भाग ले रही है. झारखंड बालिका फुटबॉल टीम ने रजत पदक जीता है.
यह भी पढ़ेंः4th खेलो इंडिया गेम्स एथलेटिक्स स्पर्धा में झारखंड का बेहतर प्रदर्शन, अंतिम दिन बेटियों ने जीता 2 स्वर्ण पदक
फुटबॉल के फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने तमिलनाडु की टीम से 2-0 से हार गई. इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु की टीम झारखंड को हराकर फाइनल में विजेता बनी है. प्रतियोगिता में झारखंड उपविजेता रहा है. इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर, गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव, रांची के उपायुक्त छवि रंजन, नोडल ऑफिसर प्रमोद शरण ने विजेता खिलाडियों, कोच और मैनेजर को बधाई दी है.
झारखंड टीम के सदस्यः लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा लिंडा, प्रतिभा भोक्ता, बबिता कुमारी, निशीमा कुमारी, रिया वर्मा (सभी रांची), अंजनी कुमारी, अल्फा कांडुलना, विक्षीत बारा (सिमडेगा), उर्वशी कुमारी (खूंटी), अनीशा उरांव, पूनम लकड़ा (लोहरदगा), पायल कुमारी (रामगढ़), शिवानी टोप्पो, नीलम तिर्की, अनिता डुंगडुंग, रोशनी तिग्गा (गुमला) के साथ साथ टीम प्रशिक्षक बिना केरकेटा और मैनेजर गोपाल तिर्की शामिल थे.