रांची: कुछ वर्षों से झारखंड की ओर बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की रुझान बढ़ी है. यहां सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है. वहीं झारखंड में फिल्म निर्माण को लेकर बेहतरीन लोकेशन भी उपलब्ध है. इसी कड़ी में मुंबई के डायरेक्टर संदीप सुशील सिन्हा ने झारखंड में बनी नागपुरी फिल्म 'मोहाय जंगल' को लेकर सूचना और जनसंपर्क विभाग के सहयोग से एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर फिल्म के संबंध में जानकारी दी है.
फिल्म के बारें में डायरेक्टर ने कही कुछ बातें
फिल्म के निदेशक संदीप सुशील सिन्हा ने कहा कि इस फिल्म में झारखंड के ही तमाम कलाकार एक्टिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को प्रथम चरण में झारखंड छत्तीसगढ़ और नार्थ बंगाल में 19 जुलाई को रिलीज किया जायेगा. इस फिल्म को नेतरहाट, रांची और हजारीबाग जैसे जगह पर फिल्माया गया है. रांची के रिंग रोड के अलावे पतरातू घाटी और डैम का भी दृश्य है. 50 लाख रुपये की लागत से बनी यह फिल्म प्रकृति संरक्षण की सीख देती है. जंगल और पर्यावरण द्वारा रिवेंज को इस फिल्म में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. साथ ही जंगल काटने के बाद का दुष्प्रभाव को भी दर्शाया गया है.
ये भी देखें- मेडिकल में बाहरी छात्रों की अनुमति पर भड़की कांग्रेस, करेगी आंदोलन
फिल्म के डायरेक्टर ने यह भी कहा कि पूरे देश भर में फिल्म की शूटिंग को लेकर झारखंड से अच्छा लोकेशन कहीं और नहीं हो सकता है. यहां प्रशासन और सरकार का भरपूर सहयोग मिलता है.
यह फिल्म 28 दिन में बनकर तैयार हुई है. फिल्म निर्माण को लेकर राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग का काफी सहयोग है.