ETV Bharat / city

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने की 15 सितंबर तक बकाया एरियर भुगतान की मांग, हड़ताल की दी चेतावनी - झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने हड़ताल की दी चेतावनी

रांची में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया रांची के महाप्रबंधक सहायक अभियंता को नोटिस दिया है. जिसमें 15 सितंबर से पहले बकाया एरियर भुगतान की मांग की गई है और भुगतान नहीं किए जाने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है.

Jharkhand Energy Development Workers Union
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:42 PM IST

रांचीः झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया रांची के महाप्रबंधक सहायक अभियंता को नोटिस दिया है. जिसमें 15 सितंबर से पहले बकाया एरियर भुगतान की मांग की गई है और भुगतान नहीं किए जाने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है. इसके तहत रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी जिले के अंतर्गत विभिन्न डिवीजन में कार्य कर रहे 1,400 दैनिक विद्युत कर्मी जिसमें कुशल और अकुशल मजदूर शामिल हैं. जो विगत 2017 से विभिन्न एजेंसियों में काम करते आ रहे हैं वह हड़ताल पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद में बढ़ी चोरी की घटना, एक दुकान में चोरों ने तीन बार किया हाथ साफ

वहीं, झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2017 से अभी तक श्रम विभाग ने 6 बार न्यूनतम मजदूरी दर में संशोधन किया है, लेकिन एजेंसियों में काम करने वाले मजदूरों को बड़े दर पर भुगतान नहीं किया गया और न उन्हें अंतर राशि का भुगतान हो पाया है. जबकि श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि संबंधी आदेश की प्रति के साथ संघ ने समय-समय पर लगातार महाप्रबंधक सहायक अभियंता को अवगत कराने का काम किया है. इस पर आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो पाया. इसके साथ ही बिना एरियर के भुगतान का नया टेंडर निकाल दिया गया. उन्होंने आग्रह किया है कि 15 सितंबर से पूर्व कर्मियों का अंतर राशि का एरियर और माहवारी का भुगतान सुनिश्चित कराये, नही तो सभी विद्युतकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. साथ ही यह भी आग्रह है की जेएमडी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को जारी वर्क आर्डर पर तत्काल रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही.

रांचीः झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया रांची के महाप्रबंधक सहायक अभियंता को नोटिस दिया है. जिसमें 15 सितंबर से पहले बकाया एरियर भुगतान की मांग की गई है और भुगतान नहीं किए जाने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है. इसके तहत रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी जिले के अंतर्गत विभिन्न डिवीजन में कार्य कर रहे 1,400 दैनिक विद्युत कर्मी जिसमें कुशल और अकुशल मजदूर शामिल हैं. जो विगत 2017 से विभिन्न एजेंसियों में काम करते आ रहे हैं वह हड़ताल पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद में बढ़ी चोरी की घटना, एक दुकान में चोरों ने तीन बार किया हाथ साफ

वहीं, झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2017 से अभी तक श्रम विभाग ने 6 बार न्यूनतम मजदूरी दर में संशोधन किया है, लेकिन एजेंसियों में काम करने वाले मजदूरों को बड़े दर पर भुगतान नहीं किया गया और न उन्हें अंतर राशि का भुगतान हो पाया है. जबकि श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि संबंधी आदेश की प्रति के साथ संघ ने समय-समय पर लगातार महाप्रबंधक सहायक अभियंता को अवगत कराने का काम किया है. इस पर आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो पाया. इसके साथ ही बिना एरियर के भुगतान का नया टेंडर निकाल दिया गया. उन्होंने आग्रह किया है कि 15 सितंबर से पूर्व कर्मियों का अंतर राशि का एरियर और माहवारी का भुगतान सुनिश्चित कराये, नही तो सभी विद्युतकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. साथ ही यह भी आग्रह है की जेएमडी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को जारी वर्क आर्डर पर तत्काल रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.