रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. जंग के मैदान में हर कोई जीत की पताका लहराने के लिए पूरी मशक्कत से पसीना बहा रहा है. गठबंधन को लेकर भी तमाम दलों के बीच जमकर उठा-पटक हो रही है. कहीं टिकट मिलने की खुशी है तो कहीं टिकट कटने से नाराजगी. नाराज नेता पाला भी खूब बदल रहे हैं. चुनावी मौसम में हर पर नई हवा बह रही है. वहीं प्रचार अभियान नें अब स्टार प्रचारक भी कूद पड़े हैं.
- अमित शाह पहुंचे लोहरदगा
- चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- ईचागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी साधु चरण महतो ने किया नामांकन
- लोगों से की पार्टी प्रत्याशियों को जीताने की अपील
- लातेहार के मनिका में अमित शाह ने लोगों को किया संबोधित
- चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी
- रांची में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने की मीडिया से बातचीत
- अमित शाह पहुंचे रांची
- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे जाएंगे लातेहार
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का चुनावी दौरा
- लातेहार और लोहरदगा में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- लातेहार के मनिका में करेंगे चुनावी सभा
- अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- चतरा के सिमरिया से जेवीएम प्रत्याशी के समर्थन में बाबूलाल मरांडी करेंगे सभा
चतरा: जेवीएम के सिमरिया प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत दर्जनों दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. बाबूलाल मरांडी हेलीकॉप्टर से सिमरिया पहुंचेंगे. जेवीएम के प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता के नामांकन के बाद हजारीबाग रोड स्थित खादी बोर्ड मैदान में जनसभा का आयोजन होगा.