रांचीः नियमित जांच के लिए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jharkhand education minister Jagarnath Mahato) चेन्नई रवाना हो गए हैं. वे 2 से 3 दिन में रांची लौटेंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ उनके बेटे और भतीजे भी साथ गए हैं. शिक्षा मंत्री कुछ दिन पहले ही चेन्नई से इलाज कराकर लौटे थे. इससे पहले पिछले वर्ष कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया था. बीमारी के कारण उनके लंग्स में इंफेक्शन हो गया था, जिसके कारण यहीं चेन्नई में लंग्स ट्रांसप्लांट भी कराया गया था.
ये भी पढ़ें-चार्टर्ड प्लेन से लौटे झारखंड के 'टाइगर', सीएम ने हाथ जोड़कर किया स्वागत
15 जून को लौटे थे रांची
बता दें कि 15 जून 2021 को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई (Jharkhand education minister Jagarnath Mahato) से इलाज करा कर राजधानी रांची लौटे थे. अब तबीयत पहले से बेहतर होने से वे सरकारी कामकाज भी निपटाने लगे थे. इधर उनके नियमित जांच का वक्त आ गया. इस पर मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अपने बेटे और भतीजे के साथ चेन्नई रवाना हो गए.
कोरोना की चपेट में आने से हुई थी तबीयत खराब
गौरतलब है कि 28 सितंबर 2020 को कोरोना महामारी की चपेट में आने से उनकी तबीयत खराब हुई थी. वे लंबे अरसे तक अस्पताल में भर्ती थे. 8 महीने तक बीमारी से जगरनाथ महतो जूझते रहे थे. 10 नवंबर 2020 को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया था .11 जनवरी को उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अभी उनका लंग्स 100% काम कर रहा है. हालांकि डॉक्टरों के परामर्श पर मंगलवार को नियमित जांच के लिए चेन्नई के लिए वे रवाना हुए.