नई दिल्ली: झारखंड पर प्रकृति की असीम कृपा रही है. जैव-विविधता, सुखद जलवायु, समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक स्थलों और सदियों पुरानी आदिवासी कलाओं से नवाजा गया है. जो राज्य को पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाता है. झारखंड के आकर्षणों की बात करें तो डिमना झील, टाटा स्टील जूलॉग सेंटर, हुडको झील, शानदार जंगल, विविध वन्य जीवन, आकर्षक झरने, उत्तम हस्तशिल्प, साहसिक खेल, शानदार झील, करामाती शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य और सबसे बढ़कर मेहमान नवाजी और शांतिप्रिय लोगों के साथ एक मनोरम गंतव्य है. दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में इन्ही सब की विस्तृत जानकारी देने के लिए झारखंड पर्यटन विभाग ने झारखंड पवेलियन में स्टॉल (Stall in Jharkhand Pavilion) लगाया है, जिस पर लोगों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है.
इसे भी पढे़ं: व्यापार मेला 2021: झारखंड आकर्षण का प्रमुख केंद्र, इस बार फोकस स्टेट की श्रेणी में है शामिल
झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की मैनेजर सिल्की ने झारखंड में टूरिज्म पर जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की राजधानी रांची को 'सिटी ऑफ फॉल्स' के नाम से भी जाना जाता है. जहां पर 4 बड़े और 5 छोटे आकार के जल प्रपात हैं. जिसमें हुंडरू जल प्रपात की अधिकतम उचाई 98 मीटर तक और दसम जलप्रपात में 10 अलग- अलग धाराएं मिल कर उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं. झारखंड प्रदेश अपनी धार्मिक स्थलों जैसे पार्श्वनाथ मंदिर, भद्र काली मंदिर, मलूटी मंदिर, पारसनाथ मंदिर, रजरप्पा मंदिर और देवघर के लिए पसंद किया जाता है. पर्यटक यहां नेतरहाट में मनमोहक सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए आते हैं. वहीं बेतला नेशनल पार्क में हाथियों को देखा जा सकता है. बेतला नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व पार्क के लिए भी मशहूर है. झारखंड पर्यटन ने रांची के पास स्थित पतरातू में एडवेंचर पार्क का निर्माण कराया है. जिसमें बच्चों के साथ बड़े भी एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
पसंदीदा स्थान के रूप में तेजी से उभर रहा झारखंड
नए पसंदीदा स्थान के रूप में तेजी से उभर रहा झारखंड अब साहसिक खेलों के लिए एक लोकप्रिय केंद्र है. जमशेदपुर और गिरिडीह के हरे-भरे जंगल इसे जंगल सफारी, ट्रेकिंग, पैडल बोटिंग और पर्वतारोहण के लिए आदर्श बनाते हैं. प्राकृतिक दृश्यों के साथ रॉक क्लाइम्बिंग के लिए चाईबासा और नेतरहाट, रामगढ़ में सिकिदिरी और दसम प्रमुख हैं. पानी के रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए, कैनोइंग, कयाकिंग और वाटर स्कीइंग के लिए कांके बांध, रुक्का बांध, पतरातू बांध और डिमना झील की यात्रा की जा सकती है. हॉट एयर बैलून की रोमांचक सवारी के लिए मोराबादी, रांची, जमशेदपुर, देवघर और गिरिडीह जैसी जगहें पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान कराती है. उन्होंने बताया की झारखंड पर्यटन अपने डैम और जल प्रपातों के आस पास वहीं के लोगों को पर्यटकों के सत्कार का कार्यभार देते हैं. जिससे उनके लिए अच्छे रोजगार का सृजन होता है.
इसे भी पढे़ं: CM धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले का उद्घाटन, भारत-नेपाल की साझी संस्कृति का प्रतीक
झारखंड दिवस का 24 नवंबर को आयोजन
झारखंड पवेलियन के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी कि हर साल की तरह मेले में प्रदेश की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित होने वाले झारखंड राज्य दिवस का आयोजन 24 नवम्बर बुधवार को किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, उद्योग तथा खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल शामिल होंगी. राज्य दिवस के अवसर पर झारखंड के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे. जिसका आयोजन प्रगति मैदान के एम्फी थियेटर में किया जाएगा.