रांचीः राज्य में पिछले 24 घंटे में 7764 कोरोना सैंपल की जांच हुई. इसमें 89 कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Jharkhand) के नये मरीज मिले हैं. जमशेदपुर और रांची में सबसे ज्यादा 27-27 मरीज मिले हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 174 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. इसके बावजूद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 961 है.
राज्य में 89 नये कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) मिले हैं. इसमें बोकारो में 9, चतरा में 1, देवघर में 7, धनबाद में 2, गढ़वा में 1, हजारीबाग में 4, कोडरमा में 3, लातेहार में 5, पलामू में 2 और सिमडेगा में 1 मरीज शामिल हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 961 हैं. इसमें बोकारो 58, चतरा में 4, देवघर में 78, धनबाद में 12, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम 250, गढ़वा में 8, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 3, गुमला में 9, हजारीबाग 25, जामताड़ा में 2, खूंटी 4, कोडरमा में 21, लातेहार में 24, लोहरदगा में 7, पलामू में 6, रामगढ़ में 60, रांची में 87, सरायकेला 22 और रामगढ़ में 2 एक्टिव केस हैं.
झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02% है. वहीं 7 डेज डबलिंग दिन 3455 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.63% है. हालांकि, मोर्टेलिटी रेट 1.20 % है.
झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में से 9 लाख 60 हजार 517 यानी 60% ने पहला डोज और 4 लाख 44 हजार 572 यानी 28% ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष के 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में से 15 लाख 19 हजदार 115 यानी 63% ने पहला और 9 लाख 25 हजार 121 यानी 39% ने दूसरा डोज लिया है. वहीं, 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 1 करोड़ 57 लाख 58 हजार 307 यानी 75% ने दूसरा डोज लिया है.