ETV Bharat / city

झारखंड में रविवार को सिर्फ 2572 कोरोना टेस्ट, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1117 - झारखंड में कोरोना टीकाकरण

31 जुलाई को 2572 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें सिर्फ 47 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें सबसे अधिक जमशेदपुर में 16 मरीज मिले हैं.

jharkhand-corona-updates
झारखंड में रविवार को सिर्फ 2572 कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 12:55 PM IST

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2572 कोरोना जांच हुई. इसमें 47 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक जमशेदपुर में 16 नये मरीज मिले है. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1117 हो गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 70 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर, 24 घंटे में मिले 61 नए मरीज


जमशेदपुर में सबसे ज्यादा मरीज: पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 16 नये मरीज जमशेदपुर में मिले हैं. इसके अलावे रांची में 14, बोकारो में 6, देवघर में 1, गढ़वा में 1, हजारीबाग में 4, खूंटी में 4 और रामगढ़ में 1 मरीज शामिल हैं. वहीं, बोकारो में 8, देवघर में 3, धनबाद में 3, जमशेदपुर में 20, गिरिडीह में 1, गोड्डा में 2, लातेहार में 14, रांची में 17, सरायकेला में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 1 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना के एक्टिव केसः राज्य के 20 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसमें बोकारो में 77, चतरा में 10, देवघर में 110, धनबाद में 9, दुमका में 5, जमशेदपुर में 339, गढ़वा में 11, गोड्डा में 5, गिरिडीह में 14, गुमला में 10, हजारीबाग में 56, जामताड़ा में 5, खूंटी में 11, कोडरमा में 15, लातेहार में 23, लोहरदगा 4, रामगढ़ में 52, रांची में 323, सरायकेला में 26, सिमडेगा 7 और पश्चिम सिंहभूम में 5 मरीज हैं.


राज्य में कोरोना टेस्ट की स्थितिः राज्य में अब तक 2 करोड़ 23 लाख 85 हजार 833 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया, जिसमें 2 करोड़ 23 लाख 85 हजार 101 सैंपल की जांच हुई है. इसमें अब तक 4 लाख 40 हजार 26 सैंपल पॉजिटिव मिले. हालांकि, 4 लाख 33 हजार 582 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए है. अब तक 5327 मरीजों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है. वहीं डबलिंग डेज 2493 दिन से घटकर 2147 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.53% है. वहीं, मोर्टेलिटी रेट 1.21% है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में 9 लाख 41 हजार 895 यानी 59% ने पहला डोज और 4 लाख 24 हजार 730 यानी 27% ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वालों की 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में 15 लाख 11 हजार 618 लोगों ने 63% पहला और 9 लाख 16 हजार 069 यानी 38% ने दूसरा डोज लिया है. 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला डोज और 1 करोड़ 57 लाख 20 हजार 765 यानी 75% ने दूसरा डोज लिया है.

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2572 कोरोना जांच हुई. इसमें 47 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक जमशेदपुर में 16 नये मरीज मिले है. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1117 हो गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 70 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर, 24 घंटे में मिले 61 नए मरीज


जमशेदपुर में सबसे ज्यादा मरीज: पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 16 नये मरीज जमशेदपुर में मिले हैं. इसके अलावे रांची में 14, बोकारो में 6, देवघर में 1, गढ़वा में 1, हजारीबाग में 4, खूंटी में 4 और रामगढ़ में 1 मरीज शामिल हैं. वहीं, बोकारो में 8, देवघर में 3, धनबाद में 3, जमशेदपुर में 20, गिरिडीह में 1, गोड्डा में 2, लातेहार में 14, रांची में 17, सरायकेला में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 1 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना के एक्टिव केसः राज्य के 20 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसमें बोकारो में 77, चतरा में 10, देवघर में 110, धनबाद में 9, दुमका में 5, जमशेदपुर में 339, गढ़वा में 11, गोड्डा में 5, गिरिडीह में 14, गुमला में 10, हजारीबाग में 56, जामताड़ा में 5, खूंटी में 11, कोडरमा में 15, लातेहार में 23, लोहरदगा 4, रामगढ़ में 52, रांची में 323, सरायकेला में 26, सिमडेगा 7 और पश्चिम सिंहभूम में 5 मरीज हैं.


राज्य में कोरोना टेस्ट की स्थितिः राज्य में अब तक 2 करोड़ 23 लाख 85 हजार 833 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया, जिसमें 2 करोड़ 23 लाख 85 हजार 101 सैंपल की जांच हुई है. इसमें अब तक 4 लाख 40 हजार 26 सैंपल पॉजिटिव मिले. हालांकि, 4 लाख 33 हजार 582 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए है. अब तक 5327 मरीजों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है. वहीं डबलिंग डेज 2493 दिन से घटकर 2147 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.53% है. वहीं, मोर्टेलिटी रेट 1.21% है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में 9 लाख 41 हजार 895 यानी 59% ने पहला डोज और 4 लाख 24 हजार 730 यानी 27% ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वालों की 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में 15 लाख 11 हजार 618 लोगों ने 63% पहला और 9 लाख 16 हजार 069 यानी 38% ने दूसरा डोज लिया है. 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला डोज और 1 करोड़ 57 लाख 20 हजार 765 यानी 75% ने दूसरा डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.