रांची: हर महीने की आखिरी रविवार को पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. इसी कड़ी में रविवार को पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
ये भी पढ़े- वर्चुअल बैठक में बोले डॉ. रामेश्वर उरांव- नहीं चलेगी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी
कांग्रेस ने कहा है कि देशभर में ऑक्सीजन, दवाइयां, अस्पताल में बेड और इलाज के लिए लोग तड़प रहे हैं. इस महामारी के बीच मरीजों को मदद पहुंचाने के बजाए पीएम 'मन की बात' कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम में भी हर बार की तरह इधर-उधर की बात कर प्रधानमंत्री ने लोगों को सिर्फ बहलाने का काम किया है.
'देश को मिलकर रहने की जरूरत'
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री कोरोना पर जीत का जश्न मना रहे थे और चुनावी रैलियों में मस्त थे. तब देश में कोरोना बड़ी तबाही लेकर आ रहा था, प्रधानमंत्री की लापरवाही देश पर भारी पड़ रही है. सिस्टम फेल है, इसलिए अब जनहित की बात करना जरूरी है. इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है. जिस संकट से लोग जूझ रहे हैं. उनकी चिंता करने के बजाय केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के नाम पर कालाबाजारी को बढ़ावा देने रही, इसलिए आज लोग सड़कों पर मर रहे हैं.