रांचीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में हो रही पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आज झारखंड कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च किया. उनका यह मार्च मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से शुरू हुआ. जिसे राजभवन पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. कांग्रेस नेता वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे.
बता दें कि मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन के लिए निकले कांग्रेस के आक्रोश मार्च को पुलिस ने गोंदा थाना क्षेत्र में ही डोगरी लाइंस के पास रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे. केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए.
बता दें कि मोरहाबादी के बापू वाटिका से राजभवन के लिए निकले आक्रोश मार्च में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, उपनेता प्रदीप यादव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित कांग्रेस के विधायक, मंत्री, नेता कार्यकर्ता, NSUI, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं. बापू वाटिका से कांग्रेस के आक्रोश मार्च राजभवन के लिए शुरू होने के ठीक पहले नेताओं से बात की ईटीवी भारत संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.