रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले से सदस्यता जाने की खबर आई तो राज्य में राजनीति खलबली मच गई. इस राजनीति हलचल को देखते हुए झारखंड विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे और वर्तमान राजनीति हालात पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित विधायकों को निर्देश दिया गया कि राजनीतिक समाधान होने तक सभी विधायक रांची में ही रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः सरकार पर संकट, शुक्रवार होगा झारखंड की सियासत के लिए बड़ा दिन
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक दल की बैठक राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो निलंबित विधायकों का साथ भी लिया जाएगा, आलमगीर आलम ने कहा कि तीनों विधायक निलंबित हैं, इसलिए पार्टी की लाइन और आदेश उनके लिए भी बाध्यकारी होता है. आलमगीर आलम ने कहा कि जब तक इस राजनीतिक समस्या का समाधान नहीं होता तबतक सभी कांग्रेसी विधायक रांची में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ प्रोफिट मामले में फैसला आने से पहले ही प्रोपगेंडा फैला दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता ने महागठबंधन पर भरोसा किया. जानता की भरोसा को टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और हर स्थिति परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा राज्य में लोकप्रिय महागठबंधन की सरकार है, जो जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि फैलसा क्या आयेगा, इसपर सिर्फ कयास लगाया जा रहा है. हकीकत सामने आने पर देखा जाएगा. बता दें कि गुरुवार की सुबह राजनीतिक हलचल तेज है. मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हांसदा के साथ साथ कई मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंत्री आलमगीर आलम के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे. इसके अलावे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावे विधायक अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, सोनाराम सिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की और दीपिका सिंह पांडे आदि उपस्थित थे. वहीं विधायक ममता देवी के मां बनने की वजह से उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके पति बैठक में शामिल हुए. आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्णिमा नीरज सिंह रास्ते में हैं, प्रदीप यादव बुखार की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं बाकी 13 विधायक बैठक में शामिल हुए.