रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की रैली है. महंगाई के खिलाफ और कोविड महामारी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को केंद्र सरकार के द्वारा चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर ये रैली आयोजित की गयी है. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड कांग्रेस के कई मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी जयपुर जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- महंगाई के मुद्दे पर 14 नवंबर से कांग्रेस का 'जनजागरण अभियान', सरकार को घेरने की तैयारी
राजस्थान जयपुर में कांग्रेस की रैली में शिरकत करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता आलोक कुमार दूबे, शमशेर आलम, दिबेश राज, राजा सिंह राजपूत, सुल्तान अहमद सहित कई कांग्रेसी सेवा विमान से शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. वहां से वो सभी जयपुर जाएंगे.
एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि महंगाई को लेकर 2014 में भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी. लेकिन आज हालात क्या हैं, यह किसी से छुपी हुई नहीं है. पेट्रोल डीजल, गैस, खाने पीने से लेकर हर वस्तुओं की कीमत चार गुणा बढ़ गई है, आम लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा एआईसीसी के आह्वान पर दिल्ली जा रहे हैं और वहां से जयपुर में आयोजित रैली में भाग लेंगे.
देशभर से महंगाई रोको रैली में शामिल होंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने बताया कि 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली महंगाई रोको रैली में देशभर से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंच रहे हैं. पहले यह रैली रामलीला मैदान नयी दिल्ली में होनी थी. लेकिन केंद्र सरकार के दवाब के आगे दिल्ली के उपराज्यपाल ने अनुमति वापस ले ली.
कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर, दाल, तेल, सब्जी सहित खाने पीने की सभी वस्तुओं की कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार पर यह रैली कारगार दवाब बनाएगी. जिस प्रकार किसानों के दबाव में कृषि काले कानून एवं वनों का अधिकार संशोधन कानून को जनमत के आगे वापस लेना पड़ा था. महंगाई रोको रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.