रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी आरपीएन सिंह के रांची दौरे के बाद पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. प्रभारी ने सभी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टास्क दिए हैं. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि संगठन में चल रही गुटबाजी खत्म होगी.
आपसी मतभेद खत्म होंगे
झारखंड प्रदेश कांग्रेस में लगातार चल रही गुटबाजी के खत्म होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह के रांची दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेसियों के बीच आपसी मतभेद खत्म होंगे.
'मेनिफेस्टो में जो वादे किए जाएंगे, उसे पूरा किया जाएगा'
क्योंकि, अब प्रभारी ने सभी जिला अध्यक्षों, जोनल कोऑर्डिनेटर और मोर्चा के कार्यकर्ताओं को विधानसभा की तैयारी के लिए टास्क दिए हैं. जिसे पूरा कर आलाकमान को रिपोर्ट सौंपने की अनिवार्यता होगी और उसी आधार पर पार्टी मेनिफेस्टो तैयार करेगी. मेनिफेस्टो में जो वादे किए जाएंगे, उसे पूरा किया जाएगा.
'गलतियों को सुधारा जाएगा'
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने प्रभारी आरपीएन सिंह के दिए गए टास्क की जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है. इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है, ताकि विधानसभा के चुनाव में उन गलतियों को सुधारा जा सके.
ये भी पढ़ें- लातेहार: NH- 75 पर आतंक बने 5 सड़क लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद
'जनता की समस्याओं की रिपोर्ट तैयार की जाएगी'
उन्होंने कहा कि जन मुद्दों की समस्याओं के निदान को लेकर पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेगी और विधानसभा वाइज जनता की समस्याओं की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जो भी समस्याएं होंगी उसे लिखित रूप में आलाकमान को दिया जाएगा.