रांची: आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय के पहली बार रांची पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं का दर्द सबके सामने आ गया. अविनाश पांडेय का जहां आम कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया वहीं प्रदीप यादव, सुबोधकांत सहाय सरीखे नेताओं ने 20 सूत्री के गठन नहीं होने और कोरोना काल में कांग्रेस मंत्रियों को काम का क्रेडिट नहीं मिलने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने कोरोना काल मे जो किया उसका क्रेडिट किसी और ने ले लिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार के रवैये से राजद में नाराजगी, कहा- नहीं मिल रहा उचित सम्मान
सभी को मिलेगा सम्मान: कार्यक्रम में मौजूद झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंह सिंगार में कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार यहां के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है और राहुल गांधी का संदेश है कि जिन लोगों की उपेक्षा हुई है. उन सभी नेताओं कार्यकर्ताओ को सम्मान मिलेगा.
बेहतरीन हैं झारखंड के मुख्यमंत्री: वहीं झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री की कार्यशैली बेहतरीन है. मैं संगठन का आदमी हूं और मेरे लिए संगठन और जनता से किये वादे महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और संगठन विस्तार पर मेरा जोर होगा.
पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: कांग्रेस की सांगठनिक बैठक के दौरान प्रदेश मुख्यालय के बाहर काफी संख्या में पंचायत सचिव अभ्यर्थी भी पहुंचे. अभ्यर्थी पंचायत चुनाव से पहले पंचायत सचिव की नियुक्ति पूरी करने और पंचायत सचिव की सूची जारी करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि कांग्रेस सरकार में शामिल है इसलिए वे यहां न्याय की मांग के लिए पहुंचे हैं.