रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए समन्वय समिति गठित की गई है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय हेल्पलाइन डेस्क और समन्वय समिति के संयोजक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने सोमवार को 12,461 प्रवासी मजदूर की दूसरी सूची मुख्य सचिव को सौंपी है. पिछले 3 दिनों में देश भर के विभिन्न राज्यों से इन प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की गई है.
समीक्षात्मक बैठक
साथ ही हेल्पडेस्क समन्वय समिति ने समीक्षात्मक बैठक भी की है. जिसमें प्रवासी मजदूरों के सूची की राज्यवार समीक्षा की गई. जिसमें पता चला है कि राज्यों में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों ने अब तक वापसी के लिए झारखंड सरकार की ऑनलाइन पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: तीन पहियों पर दौड़ रही थी जिंदगी, लॉकडाउन ने लगाई ब्रेक
हजारों मजदूर फंसे हैं
गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में झारखंड के हजारों मजदूर फंसे हुए हैं. हेल्पडेस्क ने मजदूरों से बातचीत की है, वह परेशानी झेल रहे हैं. वहीं गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में फंसे मजदूरों ने बताया कि ट्रेन टिकट के लिए उनका आर्थिक दोहन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज, 6 मई को स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे धनबाद
सौंपी गई दूसरी सूची
बता दें कि 9 मई को प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की ओर से 12547 प्रवासी मजदूरों की पहली सूची मुख्य सचिव को सौंपी गई थी और मजदूरों को अविलंब वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया था. ऐसे में अब दूसरी सूची भी सौंप कर मजदूरों को वापस लाने का आग्रह किया गया है.