रांची: झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी समिति (20 Sutri and Nigrani Samiti) के गठन की कवायद तेज हो गई है. हालांकि अब तक इससे संबंधित गठबंधन दलों के द्वारा फार्मूले की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन गठबंधन दलों से समन्वय स्थापित कर फार्मूला बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरी कर ली गई है. कांग्रेस का कहना है कि अब फार्मूले को सार्वजनिक करने और अधिसूचना जारी करने की औपचारिकता मात्र बची, जो जल्द पूरी हो जाएगी.
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस-जेएमएम की कमेटी ने 20 सूत्री और निगरानी समिति का फॉर्मूला किया तय, आला नेता लेंगे अंतिम निर्णय
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कमेटी बनाई थी और फार्मूला तैयार कर समन्वय स्थापित करने की जिम्मेवारी दी गई थी. उसे पूरा कर लिया गया है. फार्मूला तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को जानकारी दे दी गई है, जल्द ही महागठबंधन के तीनों दल के द्वारा फार्मूले की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के जिला अध्यक्षों से वैसे कार्यकर्ताओं की सूची भी मांगी गई है, जो बेहतर काम कर रहे हैं. मोर्चा संगठन के लोगों को भी सूची देने का निर्देश दिया गया है, जिसपर अंतिम मुहर प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह लगाएंगे और उसके बाद राज्य सरकार अधिसूचना जारी करेगी.
जेएमएम को मिला 13 जिलों की जिम्मेवारी
फार्मूला जो तैयार किया गया है, उसके अनुसार जेएमएम को 13 जिलों की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, जिसमें पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 20 सूत्री और निगरानी समिति में जगह मिलेगी. वहीं कांग्रेस पार्टी को 10 जिलों की और और राजद को 1 जिले की जिम्मेवारी मिलेगी, जहां पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को समिति में जोड़ते हुए सरकार के कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अवसर मिलेगा.