रांची: कोरोना महामारी के दौरान नीट-जेईई परीक्षा लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस के तत्वाधान में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. राजभवन के समक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इस विरोध प्रदर्शन में छात्र विंग के अलावा झारखंड कांग्रेस के तमाम विंग ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत, गम में बदली करमा पर्व की खुशियां
परीक्षा स्थगित करने की मांग
रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार से कोरोना काल में परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही मांग नहीं, बल्कि पूरे देश की मांग है. सरकार इस दिशा में अगर विचार नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.