ETV Bharat / city

नीट-जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने कहा- मामले को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट - झारखंड कांग्रेस की खबरें

नीट-जेईई परीक्षा लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सह झारखंड सरकार रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया.

jharkhand Congress demonstrations postponement of NEET-JEE exam, news of jharkhand Congress, news of NEET-JEE exam, नीट-जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस का  प्रदर्शन, झारखंड कांग्रेस की खबरें, NEET-JEE परीक्षा की खबरें
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:31 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के दौरान नीट-जेईई परीक्षा लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस के तत्वाधान में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. राजभवन के समक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इस विरोध प्रदर्शन में छात्र विंग के अलावा झारखंड कांग्रेस के तमाम विंग ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर
केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना रही
केंद्र सरकार की ओर से नीट और जेईई एग्जाम लिए जाने के फैसले के खिलाफ झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना महामारी के समय एग्जाम लेना सही डिसीजन नहीं है. उन्होंने कहा कि गांव देहात के बच्चे आखिर सेंटर तक कैसे पहुंचेंगे, गाड़ियां नहीं चल रही हैं, होटल खुले नहीं हैं. ऐसे में आने जाने में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इन तमाम दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य के कई मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. जिसके बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सरकार में सुप्रीम कोर्ट तक को नहीं बताया कि देश में कोरोना की क्या स्थिति है. देश में कोरोना बढ़ रहा और केंद्र सरकार परीक्षा लेने की बात कर रही है. लोकतंत्र में सब की बात सुननी होती है, लेकिन केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है.

ये भी पढ़ें- तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत, गम में बदली करमा पर्व की खुशियां


परीक्षा स्थगित करने की मांग
रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार से कोरोना काल में परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही मांग नहीं, बल्कि पूरे देश की मांग है. सरकार इस दिशा में अगर विचार नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

रांची: कोरोना महामारी के दौरान नीट-जेईई परीक्षा लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस के तत्वाधान में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. राजभवन के समक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इस विरोध प्रदर्शन में छात्र विंग के अलावा झारखंड कांग्रेस के तमाम विंग ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर
केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना रही
केंद्र सरकार की ओर से नीट और जेईई एग्जाम लिए जाने के फैसले के खिलाफ झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना महामारी के समय एग्जाम लेना सही डिसीजन नहीं है. उन्होंने कहा कि गांव देहात के बच्चे आखिर सेंटर तक कैसे पहुंचेंगे, गाड़ियां नहीं चल रही हैं, होटल खुले नहीं हैं. ऐसे में आने जाने में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इन तमाम दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य के कई मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. जिसके बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सरकार में सुप्रीम कोर्ट तक को नहीं बताया कि देश में कोरोना की क्या स्थिति है. देश में कोरोना बढ़ रहा और केंद्र सरकार परीक्षा लेने की बात कर रही है. लोकतंत्र में सब की बात सुननी होती है, लेकिन केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है.

ये भी पढ़ें- तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत, गम में बदली करमा पर्व की खुशियां


परीक्षा स्थगित करने की मांग
रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार से कोरोना काल में परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही मांग नहीं, बल्कि पूरे देश की मांग है. सरकार इस दिशा में अगर विचार नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.