रांची: झारखंड कांग्रेस ने पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने एजी पेरारिवलन की रिहाई की आलोचना की. पिछले दिनों तमिलनाडु के सीएम स्टालिन और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी करार दिए जाने वाले एजी पेरारिवलन की एक साथ तस्वीरें सामने आईं थी. इन तस्वीरों पर कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिस आतंकी को फांसी होनी चाहिए थी उसे रिहा नहीं करना चाहिए था. उसे कम से कम आजीवन कारावास तो जरूर होना चाहिए था. लेकिन वह सीएम और सरकार से साथ फोटो खिंचवा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथिः रक्तदान कर झारखंड कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि राजीव गांधी की हत्या से न सिर्फ पूरा गांधी परिवार बल्कि देशवासी और कांग्रेस परिवार उस दर्द को झेला है. ऐसे में एक व्यक्ति जो आतंकी घटना को अंजाम देकर पूर्व प्रधानमंत्री की जान लेता है वह जेल से आजाद हो गया. इसका दोष पीएम मोदी के ऊपर ही जाएगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राजीव गांधी के हत्यारे के जेल से बाहर निकलने पर कहा कि कांग्रेस परिवार और उनके नेताओं का दिल काफी बड़ा है. उनमें क्षमा करने की शक्ति भी है. ऐसे में राजीव गांधी की हत्या में शामिल लोग पश्चाताप करें यही उनके लिए काफी है.