ETV Bharat / city

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्यों में झारखंड सबसे स्वच्छ

गुरुवार को पीएम मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी की. इसमें झारखंड को 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ का अवार्ड मिला.

Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:10 PM IST

रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी हो गई है. पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैंकिग जारी की. 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ राज्य झारखंड को घोषित किया गया है.

बता दें कि 28 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को पूरा किया गया है. गुरुवार को स्वच्छ महोत्सव में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा के किनारे बसे शहरों की भी रिपोर्ट जारी की गई.

  • झारखंड में मधुपुर को पूर्वी क्षेत्र के 50 हजार से एक लाख जनसंख्या वाले शहर में बेस्ट शहर का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    बेस्ट शहर का अवार्ड
  • खूंटी नगर पंचायत को पूर्वी क्षेत्र के 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले क्षेत्र में बेस्ट शहर का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8489098_pic2.jpg
  • जुगसलाई नगर परिषद को पूर्वी क्षेत्र के 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले क्षेत्र में बेस्ट इनोवेशन का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    स्ट इनोवेशन का अवार्ड
  • पूर्व सिंहभूम नगर परिषद को पूर्वी क्षेत्र के 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहर में बेस्ट मीडियम सिटी का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    बेस्ट मीडियम सिटी का अवार्ड

रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी हो गई है. पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैंकिग जारी की. 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ राज्य झारखंड को घोषित किया गया है.

बता दें कि 28 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को पूरा किया गया है. गुरुवार को स्वच्छ महोत्सव में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा के किनारे बसे शहरों की भी रिपोर्ट जारी की गई.

  • झारखंड में मधुपुर को पूर्वी क्षेत्र के 50 हजार से एक लाख जनसंख्या वाले शहर में बेस्ट शहर का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    बेस्ट शहर का अवार्ड
  • खूंटी नगर पंचायत को पूर्वी क्षेत्र के 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले क्षेत्र में बेस्ट शहर का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8489098_pic2.jpg
  • जुगसलाई नगर परिषद को पूर्वी क्षेत्र के 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले क्षेत्र में बेस्ट इनोवेशन का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    स्ट इनोवेशन का अवार्ड
  • पूर्व सिंहभूम नगर परिषद को पूर्वी क्षेत्र के 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहर में बेस्ट मीडियम सिटी का अवार्ड मिला है.
    Jharkhand cleanest state in cleanliness survey 2020
    बेस्ट मीडियम सिटी का अवार्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.