रांचीः आज शाम 4 बजे झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी(jharkhand cabinet meeting today ). जिसकी अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. जिसमें बालू घाटों की नीलामी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. झारखंड के युवाओं को उम्मीद है कि इस मीटिंग में उनके हित में जुड़े कुछ बेहतर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि पिछली कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. हेमंत कैबिनेट ने झारखंड में 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने का फैसला लिया था. इसके साथ ही ओबीसी आरक्षण को भी बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का फैसला लिया था. राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया. अब झारखंड में कुल 77 प्रतिशत होगा. अनुसूचित जाति को 12%, ST को 28%, ओबीसी 1 को 15% ओबीसी 2 को 12% आरक्षण की मंजूरी. इस बाबत भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.