ETV Bharat / city

Jharkhand Cabinet: झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, डीए बढ़कर हुआ 28 प्रतिशत, कैबिनेट में 19 प्रस्ताव पास - झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा

रांची में झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक हुई. जिसमें 19 प्रस्तावों को सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है. इस मीटिंग में सबसे ज्यादा राहत राज्य सरकार के कर्मचारियों को दी गई है, जिसमें महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है.

jharkhand-cabinet-meeting-held-in-ranchi
झारखंड कैबिनेट
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:42 PM IST

रांचीः हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में 19 अहम प्रस्तावों को सरकार की ओर से स्वीकृति मिली है. इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है. कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जुलाई 2021 से मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंगः कृषि मंत्री ने की सब्जी और दूध बेचने वालों को ई-पास में छूट देने की मांग

इसके अलावा इस बैठक में और कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. जिसमें विधि आयोग की कार्य अवधि का विस्तार 14 नवंबर 2019 से 13 नवंबर 2021 तक किया गया है. मुद्रांक शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. नई व्यवस्था से राज्य को 200 करोड़ के अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति का अनुमान है.

इसके साथ ही दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 246 गांवों के लिए सोलर ऊर्जा सिस्टम लगाया जाएगा. इस पर 109 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. झारखंड मोटर गाड़ी नियमावली के नियम छह के तहत देय शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.

इसके साथ ही इस बैठक में गढ़वा में समाहरणालय भवन के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है. श्रम विभाग के तहत सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों से अब ₹50 की जगह ₹500 कॉशन मनी ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कैबिनेट की बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर

पथ निर्माण विभाग के तहत बरलंगा-नेमरा-कसमार कोर्ट में केस दर्ज किया है, पद के लिए 176 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. ऊर्जा विभाग के तहत सब्सिडी की राशि डीवीसी और एनटीपीसी को सीधे भुगतान की जाएगी.

शिक्षा विभाग के तहत नौवीं और दसवीं के छात्रों को निशुल्क पाठ्यक्रम मुहैया कराया जाएगा, इस प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय जल मिशन को पूरा करने के लिए NIH, रुड़की के साथ एक्शन प्लान को लेकर करार किया जाएगा.

रांचीः हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में 19 अहम प्रस्तावों को सरकार की ओर से स्वीकृति मिली है. इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है. कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जुलाई 2021 से मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंगः कृषि मंत्री ने की सब्जी और दूध बेचने वालों को ई-पास में छूट देने की मांग

इसके अलावा इस बैठक में और कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. जिसमें विधि आयोग की कार्य अवधि का विस्तार 14 नवंबर 2019 से 13 नवंबर 2021 तक किया गया है. मुद्रांक शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. नई व्यवस्था से राज्य को 200 करोड़ के अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति का अनुमान है.

इसके साथ ही दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 246 गांवों के लिए सोलर ऊर्जा सिस्टम लगाया जाएगा. इस पर 109 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. झारखंड मोटर गाड़ी नियमावली के नियम छह के तहत देय शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.

इसके साथ ही इस बैठक में गढ़वा में समाहरणालय भवन के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है. श्रम विभाग के तहत सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों से अब ₹50 की जगह ₹500 कॉशन मनी ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कैबिनेट की बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर

पथ निर्माण विभाग के तहत बरलंगा-नेमरा-कसमार कोर्ट में केस दर्ज किया है, पद के लिए 176 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. ऊर्जा विभाग के तहत सब्सिडी की राशि डीवीसी और एनटीपीसी को सीधे भुगतान की जाएगी.

शिक्षा विभाग के तहत नौवीं और दसवीं के छात्रों को निशुल्क पाठ्यक्रम मुहैया कराया जाएगा, इस प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय जल मिशन को पूरा करने के लिए NIH, रुड़की के साथ एक्शन प्लान को लेकर करार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.