ETV Bharat / city

इकनॉमिक पैकेज का बीजेपी ने किया स्वागत, पूर्व सीएम रघुवर दास ने बताया सराहनीय कदम - Jharkhand BJP welcomed economic package

केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों, किसानों और स्ट्रीट वेंडर के लिए घोषित किए गए राहत पैकेज का प्रदेश बीजेपी ने स्वागत किया है. वहीं पूर्व सीएम रघुवर दास और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश इस पैकेज की सराहना करते हुए कहा कि यह पैकेज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा.

Jharkhand BJP welcomed economic package
पूर्व सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:49 PM IST

रांचीः केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों, किसानों और स्ट्रीट वेंडर के लिए घोषित किए गए राहत पैकेज का प्रदेश बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह पैकेज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा. इसके साथ ही शहरी गरीब, फुटपाथ पर ठेले और खोमचे से जीविका उपार्जन करने वाले परिवारों को भी लाभान्वित करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों और मजदूरों की संख्या बढ़ी है, इसलिए यहां कि राज्य सरकार को इससे संबंधित राहत योजनाओं को तेजी लाकर धरातल पर उतारने का प्रयास करना चाहिए.

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
3 करोड़ किसानों के लिए 4 लाख करोड़ के ऋण की सुविधाप्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन करोड़ किसानों के लिए 4 लाख करोड़ के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही ब्याज की छूट सीमा को 31 मई तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा फसल खरीद के लिए 6700 करोड़ की सुविधा एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा स्कीम से जोड़कर तुरंत रोजगार उपलब्ध कराना पीएम आवास स्कीम से जोड़ना, नियोक्ता द्वारा नियोजन का प्रावधान, कठिन कार्यों से जुड़े श्रमिकों के लिए ईएसआई का प्रावधान यह सब प्रयास अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन-3 के दौरान बाहर से आये लोगों की सूचना को लेकर दिशा-निर्देश जारी, सीएस ने कहा सोशल पुलिसिंग भी जरूरी



पूर्व सीएम ने भी की सराहना
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि घोषणा के तहत आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को 2 महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल या गेहूं, 1 किलो चना दाल मिलेगी. प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा में मजदूरी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा देने के लिए 5000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 3 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के लिए 30 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे. यह नाबार्ड से अलग है. उन्होंने कहा कि 25 लाख नए ने किसान कार्ड को मंजूरी दी गई है. जिस पर 25000 तक का कर्ज लिया जा सकेगा.

रांचीः केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों, किसानों और स्ट्रीट वेंडर के लिए घोषित किए गए राहत पैकेज का प्रदेश बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह पैकेज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा. इसके साथ ही शहरी गरीब, फुटपाथ पर ठेले और खोमचे से जीविका उपार्जन करने वाले परिवारों को भी लाभान्वित करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों और मजदूरों की संख्या बढ़ी है, इसलिए यहां कि राज्य सरकार को इससे संबंधित राहत योजनाओं को तेजी लाकर धरातल पर उतारने का प्रयास करना चाहिए.

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
3 करोड़ किसानों के लिए 4 लाख करोड़ के ऋण की सुविधाप्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन करोड़ किसानों के लिए 4 लाख करोड़ के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही ब्याज की छूट सीमा को 31 मई तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा फसल खरीद के लिए 6700 करोड़ की सुविधा एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा स्कीम से जोड़कर तुरंत रोजगार उपलब्ध कराना पीएम आवास स्कीम से जोड़ना, नियोक्ता द्वारा नियोजन का प्रावधान, कठिन कार्यों से जुड़े श्रमिकों के लिए ईएसआई का प्रावधान यह सब प्रयास अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन-3 के दौरान बाहर से आये लोगों की सूचना को लेकर दिशा-निर्देश जारी, सीएस ने कहा सोशल पुलिसिंग भी जरूरी



पूर्व सीएम ने भी की सराहना
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि घोषणा के तहत आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को 2 महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल या गेहूं, 1 किलो चना दाल मिलेगी. प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा में मजदूरी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा देने के लिए 5000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 3 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के लिए 30 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे. यह नाबार्ड से अलग है. उन्होंने कहा कि 25 लाख नए ने किसान कार्ड को मंजूरी दी गई है. जिस पर 25000 तक का कर्ज लिया जा सकेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.