रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राज्यसभा सांसद समीर उरांव, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू समेत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
'वादा को पूरा किया'
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि झारखंड सहित 3 अलग राज्यों के गठन में अटल बिहारी वाजपेयी जी का अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा कि अटल जी इस देश की परिस्थितियों को बेहद ही सूक्ष्मता और गहराई से समझते थे. देश की उन्नति के लिए उन्होंने कई रचनात्मक कदम उठाए थे. झारखंड निर्माण के लिए कई राजनीतिक दलों ने मांग की थी, लेकिन इस राज्य को लेकर कोई गंभीर नहीं था. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने यहां की जनता से जो वादा किया था, केंद्र सरकार में आते ही उस वादे को पूरा किया.
ये भी पढ़ें- देवघर: पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिला प्रशासन गंभीर, चार जगहों पर लगाया जाएगा स्क्रीन बोर्ड
'वाजपेयी जी ने पूरे देश के जनजातियों की प्रगति और विकास में अहम योगदान दिया'
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनजातियों को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आई थी. लेकिन वाजपेयी जी ने पूरे देश के जनजातियों की प्रगति और विकास में अहम योगदान दिया और सरकार में आते ही उन्होंने जनजातीय मंत्रालय का गठन किया.
ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को पूर्व सीएम रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि, 20 हजार मास्क का वितरण
'पूरे भारत को अपना परिवार समझते थे'
वहीं, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने प्रदेश बीजेपी की ओर से झारखंड प्रदेश के निर्माता अटल जी की पुण्यतिथि पर नमन किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहने के बावजूद वह सर्वमान्य नेता रहे. वो पूरे भारत को अपना परिवार समझते थे. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने शासनकाल में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.