ETV Bharat / city

झारखंड सरकार को गिराने की नहीं है कोई मंशा, चाहते हैं 5 साल सीएम रहें हेमंत: बाबूलाल मरांडी

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 1:20 PM IST

ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' में झारखंड के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश में कोरोना महामारी, झारखंड के खजाने और नेता विपक्ष की भूमिका पर तमाम बातें कहीं हैं.

jharkhand bjp leader babulal marandi
बाबूलाल मरांडी से बातचीत

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व CM व BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ETV भारत झारखंड से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस वायरस के कारण तेजी से लोगों की मौत हो रही है. झारखंड सरकार इस वायरस से लड़ने में नाकाम साबित हो रही है. बता दें झारखंड में अब तक 3,700 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 30 लोगों की मौत हुई है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी से बातचीत भाग - 1

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोरोना से लड़ने में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की तरह झारखंड की भी हर संभव मदद की है. पर्याप्त संसाधन दिया, फंड भी दिया लेकिन झारखंड सरकार आरोप लगाती रहती है की पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर, मास्क, पीपीई किट नहीं मिला और फंड भी काफी कम मिला.

ये भी पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : जानें बॉलीवुड में परिवारवाद पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार झूठा आरोप लगाती है. झारखंड सरकार के छह महीने हो गए हैं. इन छह महीने में हर मोर्चे पर सरकार फेल साबित हुई है. आदिवासियों की अनदेखी की जा रही है. स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हर दिन लूट, हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं. रांची शहर में दिन-दहाड़े बड़ी वारदातें हो रही हैं. उग्रवाद तेजी से पनप रहा है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी से बातचीत भाग - 2

झारखंड का खजाना खाली नहीं है: बाबूलाल

राज्य के खजाने पर उन्होंने कहा कि झारखंड में खजाना खाली नहीं है. इतना पैसा है की झारखंड सरकार अच्छे से राज्य को चला सकती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार कहती है कि पिछली सरकार पूरा खजाना खाली करके गई है. मैं यह कहना चाहता हूं कि यह झूठा आरोप है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि झारखंड की महागठबंधन की सरकार पूरे पांच साल चले. हम लोग यह बिलकुल कोशिश नहीं करेंगे कि सरकार गिर जाए. जनता ने इनको मौका दिया है. इनको खुद को साबित करके दिखाना होगा.

'गिर सकती है राजस्थान सरकार'

साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह तो जगजाहिर है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस में कई मुद्दों पर मतभेद है. लूट और भ्रष्टाचार इस सरकार में जमकर हो रही है. बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई विधायकों के बागी होने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गयी थी और बीजेपी की सरकार बन गई. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन सचिन पायलट ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है, अब उनके साथ करीब 25 विधायक हैं. हो सकता है कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार गिर जाए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

झारखंड में कब किसकी सरकार बन जाए और कब किसकी गिर जाये कह पाना मुश्किल है. झारखंड में कई बार सरकारें बनती हैं और गिर भी जाती हैं. यहीं इतिहास रहा है लेकिन बाबूलाल ने कह दिया है कि झारखंड में बीजेपी हेमंत सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि BJP ने मुझे विधायक दल का नेता बनाया लेकिन अभी भी मुझे विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं मिल रहा है. कहीं न कहीं हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन में घबराहट है. इसलिए मुझे दर्जा नहीं दिया जा रहा है.

'सब क्लियर होने के बाद भी नहीं मिल रहा विपक्ष नेता का दर्जा'

उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार को लगता है कि सिर्फ झारखंड में उन्हीं की आवाज सुनी जाए. चुनाव आयोग से JMM के BJP में विलय का जो मामला है उसमें सब कुछ क्लियर है. चुनाव आयोग ने भी कह दिया है कि कहीं कोई समस्या नहीं है. इसके बाद भी झारखंड विधानसभा के स्पीकर मुझे विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 14 साल बाद मेरी BJP में वापसी हुई, एक तरह से घर वापसी हुई. मुझे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का बहुत सम्मान मिला है. इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं. BJP आला कमान के तरफ से मुझे बहुत सम्मान दिया गया. उन्होंने कहा कि जब मैं पहले भी BJP में था तब भी मुझे सम्मान दिया जाता था.

ये भी पढ़ें- अनलॉक में लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में फूट, अलग-अलग गुटों में बंटे

उन्होंने कहा कि झारखंड BJP के अध्यक्ष दीपक प्रकाश बने हैं. झारखंड में बीजेपी की नयी टीम का गठन भी हुआ हैं. एक मजबूत टीम बनी है. विधानसभा से लेकर सड़क तक हम लोग सरकार को घेरते रहेंगे. जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे. बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी.

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व CM व BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ETV भारत झारखंड से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस वायरस के कारण तेजी से लोगों की मौत हो रही है. झारखंड सरकार इस वायरस से लड़ने में नाकाम साबित हो रही है. बता दें झारखंड में अब तक 3,700 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 30 लोगों की मौत हुई है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी से बातचीत भाग - 1

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोरोना से लड़ने में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की तरह झारखंड की भी हर संभव मदद की है. पर्याप्त संसाधन दिया, फंड भी दिया लेकिन झारखंड सरकार आरोप लगाती रहती है की पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर, मास्क, पीपीई किट नहीं मिला और फंड भी काफी कम मिला.

ये भी पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : जानें बॉलीवुड में परिवारवाद पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार झूठा आरोप लगाती है. झारखंड सरकार के छह महीने हो गए हैं. इन छह महीने में हर मोर्चे पर सरकार फेल साबित हुई है. आदिवासियों की अनदेखी की जा रही है. स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हर दिन लूट, हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं. रांची शहर में दिन-दहाड़े बड़ी वारदातें हो रही हैं. उग्रवाद तेजी से पनप रहा है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी से बातचीत भाग - 2

झारखंड का खजाना खाली नहीं है: बाबूलाल

राज्य के खजाने पर उन्होंने कहा कि झारखंड में खजाना खाली नहीं है. इतना पैसा है की झारखंड सरकार अच्छे से राज्य को चला सकती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार कहती है कि पिछली सरकार पूरा खजाना खाली करके गई है. मैं यह कहना चाहता हूं कि यह झूठा आरोप है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि झारखंड की महागठबंधन की सरकार पूरे पांच साल चले. हम लोग यह बिलकुल कोशिश नहीं करेंगे कि सरकार गिर जाए. जनता ने इनको मौका दिया है. इनको खुद को साबित करके दिखाना होगा.

'गिर सकती है राजस्थान सरकार'

साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह तो जगजाहिर है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस में कई मुद्दों पर मतभेद है. लूट और भ्रष्टाचार इस सरकार में जमकर हो रही है. बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई विधायकों के बागी होने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गयी थी और बीजेपी की सरकार बन गई. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन सचिन पायलट ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है, अब उनके साथ करीब 25 विधायक हैं. हो सकता है कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार गिर जाए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

झारखंड में कब किसकी सरकार बन जाए और कब किसकी गिर जाये कह पाना मुश्किल है. झारखंड में कई बार सरकारें बनती हैं और गिर भी जाती हैं. यहीं इतिहास रहा है लेकिन बाबूलाल ने कह दिया है कि झारखंड में बीजेपी हेमंत सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि BJP ने मुझे विधायक दल का नेता बनाया लेकिन अभी भी मुझे विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं मिल रहा है. कहीं न कहीं हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन में घबराहट है. इसलिए मुझे दर्जा नहीं दिया जा रहा है.

'सब क्लियर होने के बाद भी नहीं मिल रहा विपक्ष नेता का दर्जा'

उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार को लगता है कि सिर्फ झारखंड में उन्हीं की आवाज सुनी जाए. चुनाव आयोग से JMM के BJP में विलय का जो मामला है उसमें सब कुछ क्लियर है. चुनाव आयोग ने भी कह दिया है कि कहीं कोई समस्या नहीं है. इसके बाद भी झारखंड विधानसभा के स्पीकर मुझे विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 14 साल बाद मेरी BJP में वापसी हुई, एक तरह से घर वापसी हुई. मुझे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का बहुत सम्मान मिला है. इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं. BJP आला कमान के तरफ से मुझे बहुत सम्मान दिया गया. उन्होंने कहा कि जब मैं पहले भी BJP में था तब भी मुझे सम्मान दिया जाता था.

ये भी पढ़ें- अनलॉक में लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में फूट, अलग-अलग गुटों में बंटे

उन्होंने कहा कि झारखंड BJP के अध्यक्ष दीपक प्रकाश बने हैं. झारखंड में बीजेपी की नयी टीम का गठन भी हुआ हैं. एक मजबूत टीम बनी है. विधानसभा से लेकर सड़क तक हम लोग सरकार को घेरते रहेंगे. जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे. बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी.

Last Updated : Jul 13, 2020, 1:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.