रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को कहा कि कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोदी सरकार 2 के एक वर्ष की उपलब्धियों को पार्टी जन-जन तक पहुंचाएगी. उन्होंने इससे संबंधित अभियान से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों समेत प्रदेश और विभिन्न जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन मीटिंग की. जिसमें कोरोना संकट से लड़ने में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इस संकल्प को जन जन तक पहुंचाने की बात कही.
'स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प भी दिलाएंगे'
दीपक प्रकाश ने कि एक साल में हुए ऐतिहासिक निर्णय ने देश की जनता को आनंदित किया है. राष्ट्रीय एकात्मकता मजबूत हुई है. संस्कृत भारत का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है. उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान लोकल के लिए वोकल होने को सफल बनाने के लिए संपर्क और संवाद बढ़ाने पर जोर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प भी दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन में हड़कंप
'सराहनीय काम'
वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने व्यक्तिगत संपर्क, डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद पर विस्तार से चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेवा कार्य किया और गरीब, जरूरतमंदों, प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने समेत कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सामग्रियों का वितरण कर सराहनीय काम किया है.
ये भी पढ़ें- IIM रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ को भेजा गया रिम्स
'जनता तक पहुंचेंगे'
साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा के साथ एक साल की उपलब्धियों पर संवाद को भी बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय का पालन करते हुए प्रधानमंत्री के पत्र को घर-घर तक पहुंचाएंगे. साथ ही डिजिटल संवाद और वर्चुअल संवाद से जनता तक पहुंचेंगे.