रांचीः गिरिडीह के गांडेय में मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन और उनके समर्थकों की ओर से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इस घटना की सभी राजनीति पार्टियां निंदा कर रही है. झारखंड कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन में लगाए गये नारा निंदनीय है. राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है. वहीं झारखंड बीजेपी ने कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.
यह भी पढ़ेंःमुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा!, वीडियो वायरल
बीजेपी के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता का परिणाम है. राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती तो गिरिडीह में मुखिया प्रत्याशी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाते. उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद ही आशंका जताई थी, वह सच साबित हो रहा है.
कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश ने कहा कि गिरिडीह की घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान में रहते हैं और हिंदुस्तान का अन्न खाते हैं. उन्हें इस तरह का नारा देना ठीक नहीं है. इस तरह की नारेबाजी से समाज में द्वेष फैलाता है, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने नारेबाजी करने वालों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मुखिया प्रत्याशी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन और उसके दो समर्थक शोएब और राशिद को गिरफ्तार कर लिया है.