रांची: धुर्वा स्थित नए विधानसभा भवन में बुधवार की रात लगी भीषण आग के बाद बृहस्पतिवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया गया. काम बंद होने की वजह से नए विधानसभा भवन लौट रहे मजदूरों में काफी निराशा दिखी.
काम से लौट रहे मजदूरों का कहना है कि उन्हें कहा गया है कि आग लगने की वजह की वजह से फिलहाल काम बंद कर दिया गया है. काम कब से शुरू होगा इसकी जानकारी उन्हें दे दी जाएगी. लेकिन जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती विधानसभा के नए भवन में काम शुरू नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - कुंदन पाहन की औपबंधिक जमानत याचिका हुई खारिज, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है दाखिल
झारखंड विधानसभा के नए भवन में सुबह से शाम तक हजारों मजदूर काम करते हैं. कई मजदूर ऐसे भी जिनको अगर काम नहीं मिला तो शाम में उनके घर में चूल्हा तक नहीं जलता है. जब सुबह-सुबह सभी मजदूर काम करने के लिए विधानसभा भवन पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी. वे अपने तय समय के अनुसार मजदूरी करने के लिए विधानसभा भवन पहुंच गए थे. लेकिन उन्हें वहां से बेरंग वापस लौटा दिया गया.
ये भी पढ़ें - पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बाजार की मांग के मुताबिक कोर्स डिजायन करें: मुख्य सचिव
ईटीवी भारत की टीम के साथ बात करते हुए मजदूरों ने कहा कि अब कब काम शुरू होगा यह तय नहीं है. आज की मजदूरी उन्हें मिलेगी नहीं क्योंकि वह आज काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनके सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है.