ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का13वां दिनः मॉब लिंचिंग बिल समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार - OBC Reservation

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र होली की छुट्टी के बाद आज (21 मार्च) से फिर शुरू हो रहा है. सदन में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है. ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाना, राज्य में पंचायत चुनाव कराना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना, कानून व्यवस्था जैसे मामले पर सदन में हंगामे के आसार हैं.

jharkhand assembly budget session
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 9:02 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 13 वां दिन है. विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि विपक्ष जनसरोकार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा विपक्ष के हमले का जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- बीजेपी एमएलए की मांग-सरकारी सहायता से चलने वाले मदरसों में पढ़ाई जाए गीता, राजद बोली-देश का माहौल खराब करने की कोशिश

कई मुद्दों पर सदन में हंगामे के आसार

आज के सत्र में राजभवन से मॉब लिंचिंग बिल को वापस कर देना, ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाना, झारखंड में पंचायत चुनाव कराना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर विपक्ष के द्वारा सवाल किया जा सकता है. इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता सीपी सिंह ने कहा कि एक सशक्त विपक्ष का काम ही होता है सरकार की नाकामियों को सदन के पटल पर लाना, ताकि सरकार उन कमियों को दूर कर सके.

जवाब के लिए सत्तापक्ष तैयार

विधानसभा में विपक्ष के हमलों का जबाव देने के लिए सत्तापक्ष भी तैयार है. जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा कि पिछड़ों का आरक्षण घटाकर 14 प्रतिशत किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरा से राज्य की जनता अवगत है. राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि मॉब लिंचिंग बिल पर राज्यपाल को पुनर्विचार करना चाहिए.

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 13 वां दिन है. विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि विपक्ष जनसरोकार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा विपक्ष के हमले का जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- बीजेपी एमएलए की मांग-सरकारी सहायता से चलने वाले मदरसों में पढ़ाई जाए गीता, राजद बोली-देश का माहौल खराब करने की कोशिश

कई मुद्दों पर सदन में हंगामे के आसार

आज के सत्र में राजभवन से मॉब लिंचिंग बिल को वापस कर देना, ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाना, झारखंड में पंचायत चुनाव कराना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर विपक्ष के द्वारा सवाल किया जा सकता है. इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता सीपी सिंह ने कहा कि एक सशक्त विपक्ष का काम ही होता है सरकार की नाकामियों को सदन के पटल पर लाना, ताकि सरकार उन कमियों को दूर कर सके.

जवाब के लिए सत्तापक्ष तैयार

विधानसभा में विपक्ष के हमलों का जबाव देने के लिए सत्तापक्ष भी तैयार है. जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा कि पिछड़ों का आरक्षण घटाकर 14 प्रतिशत किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरा से राज्य की जनता अवगत है. राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि मॉब लिंचिंग बिल पर राज्यपाल को पुनर्विचार करना चाहिए.

Last Updated : Mar 21, 2022, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.