रायपुर: शुक्रवार से आदिवासी डांस महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस डांस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए कलाकार अपने आदिवासी डांस को प्रस्तुत कर रहे हैं. जब ईटीवी भारत ने झारखंड के कलाकारों से बात की तब झारखंड कलाकार ने बताया कि वह यहां पर झारखंड के पारंपरिक आदिवासी विवाह महोत्सव के समय होने वाले नृत्य को प्रस्तुत करेंगे.
ये भी देखें- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मांदर की थाप पर जमकर नाचे राहुल गांधी
झारखंड के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुआ कहा कि उन्होंने इतनी बढ़ा कार्यक्रम का आयोजन किया और उन्हें मौका दिया गया जो कि उनके लिए बहुत बढ़ी बात है. वहीं, रायपुर आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है. यहां की तैयारियां सारी व्यवस्थाएं बेहतर है.