ETV Bharat / city

जातीय जनगणना की मांग को लेकर अमित शाह से मिलेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, बीजेपी ने किया किनारा - जातीय आधारित जनगणना पर राजनीति

जातिगत जनगणना की मांग पर सियासत जारी है. इसी सिलसिले में झारखंड का सर्वदलीय शिष्टमंडल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा. लेकिन इससे बीजेपी ने किनारा कर लिया है.

jharkhand-all-party-delegation-to-meet-union-home-minister-amit-shah
जातिगत जनगणना की मांग पर सियासत
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:21 PM IST

रांचीः जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भले ही स्थिति स्पष्ट करते हुए जाति आधारित जनगणना नहीं कराने की बात कही गई हो मगर इसको लेकर राजनीति जारी है. जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सर्वदलीय शिष्टमंडल 26 सितंबर को शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे शिष्टमंडल में भाजपा को छोड़कर विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना की अभी जरूरत नहीं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम से मुलाकात के निर्णय को टालें हेमंत- महेश पोद्दार

इस शिष्टमंडल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, माले विधायक विनोद सिंह, सीपीआई से भुनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम से सुरेश मुंडा, झामुमो से मिथिलेश ठाकुर समेत कई नेताओं का नाम शामिल है. अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी इस वर्ष हो रहे सेंसस में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जा रही है. विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान यह मामला उठा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सर्वदलीय शिष्टमंडल के जरिए मांग रखने की घोषणा की थी.

जानकारी देते मंत्री

लेकिन पीएमओ से समय नहीं मिलने के वजह से अब तक झारखंड का सर्वदलीय शिष्टमंडल ने अपनी बात केंद्र तक नहीं पहुंचा पाया था. पीएम से समय नहीं मिलने के बाद विकल्प के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री से रविवार को मुलाकात का समय मिलने की सूचना है.

जातिगत जनगणना पर भाजपा की चुप्पी पर सियासत तेज
सर्वदलीय शिष्टमंडल से भाजपा का किनारा किए जाने के बाद सियासत तेज हो गयी है. सत्तारूढ़ दल झामुमो कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी से इसके पीछे के कारण को सार्वजनिक करने की मांग की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि आखिर क्या वजह है जो भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराने के पक्ष में है, उसे सार्वजनिक करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना के पक्ष में झारखंड, सीएम के नेतृत्व में पीएम से मिलेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

इस मामले को लेकर कांग्रेस को भी भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने भाजपा पर वोट बैंक खिसकने का डर होने का आरोप लगाते हुए जातिगत जनगणना की मांग में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया है. इन सबके बीच सर्वदलीय शिष्टमंडल में भले ही भाजपा अनुपस्थित हो मगर उसके सहयोगी आजसू के शामिल होने से भाजपा विरोधी दलों को जरूर मजबूती प्रदान किया है.

रांचीः जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भले ही स्थिति स्पष्ट करते हुए जाति आधारित जनगणना नहीं कराने की बात कही गई हो मगर इसको लेकर राजनीति जारी है. जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सर्वदलीय शिष्टमंडल 26 सितंबर को शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे शिष्टमंडल में भाजपा को छोड़कर विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना की अभी जरूरत नहीं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम से मुलाकात के निर्णय को टालें हेमंत- महेश पोद्दार

इस शिष्टमंडल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, माले विधायक विनोद सिंह, सीपीआई से भुनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम से सुरेश मुंडा, झामुमो से मिथिलेश ठाकुर समेत कई नेताओं का नाम शामिल है. अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी इस वर्ष हो रहे सेंसस में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जा रही है. विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान यह मामला उठा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सर्वदलीय शिष्टमंडल के जरिए मांग रखने की घोषणा की थी.

जानकारी देते मंत्री

लेकिन पीएमओ से समय नहीं मिलने के वजह से अब तक झारखंड का सर्वदलीय शिष्टमंडल ने अपनी बात केंद्र तक नहीं पहुंचा पाया था. पीएम से समय नहीं मिलने के बाद विकल्प के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री से रविवार को मुलाकात का समय मिलने की सूचना है.

जातिगत जनगणना पर भाजपा की चुप्पी पर सियासत तेज
सर्वदलीय शिष्टमंडल से भाजपा का किनारा किए जाने के बाद सियासत तेज हो गयी है. सत्तारूढ़ दल झामुमो कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी से इसके पीछे के कारण को सार्वजनिक करने की मांग की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि आखिर क्या वजह है जो भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराने के पक्ष में है, उसे सार्वजनिक करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना के पक्ष में झारखंड, सीएम के नेतृत्व में पीएम से मिलेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

इस मामले को लेकर कांग्रेस को भी भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने भाजपा पर वोट बैंक खिसकने का डर होने का आरोप लगाते हुए जातिगत जनगणना की मांग में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया है. इन सबके बीच सर्वदलीय शिष्टमंडल में भले ही भाजपा अनुपस्थित हो मगर उसके सहयोगी आजसू के शामिल होने से भाजपा विरोधी दलों को जरूर मजबूती प्रदान किया है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.