रांचीः झारखंड पार्टी ने पूर्व नक्सली कुंदन पाहन का टिकट काट दिया है. पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का ने दी ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह को बताया कि कुछ गलतफहमी के कारण कुंदन पाहन को टिकट दिया गया था. इस गलती को अब सुधार लिया गया है.
एनोस एक्का ने कहा कि गलती को सुधारते हुए, पार्टी ने उसका नाम काट दिया है. इसकी जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर को भी लिखित में दे दी गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या नक्सली को टिकट देने के खिलाफ विरोध देखे जाने पर पार्टी ने यह फैसला लिया. इसके जवाब में एनोस ने साफ कहा कि विरोध की कोई बात नहीं थी. मेरे कोलेबिरा पर फोकस होने के कारण कुछ कन्फ्यूजन हो गया था, जिससे कुदन पाहन का नाम घोषित कर दिया गया था.
जब एनोस से यह पूछा गया कि कुंदन निर्दलीय चुनाव लड़ेगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में कुंदन पाहन तय करेगा और वही इसके बारे बताएगा.