ETV Bharat / city

पतंजलि का प्रोडक्ट बेचने के बहाने गहने की ठगी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर - सीसीटीवी फुटेज

बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड में रहने वाली गायत्री सिन्हा के घर में गुरुवार को गहना चमकाने के नाम पर जेवर गायब करने वाले अपरधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने अपने पुराने क्रिमिनल्स फाइल्स को देखकर उन अपराधियों की पहचान करवायी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

गहने की चोरी
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Aug 30, 2019, 9:17 AM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड में रहने वाली गायत्री सिन्हा के घर में गुरुवार को गहना चमकाने के नाम पर जेवर गायब करने वाले अपरधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस ने दावा किया है कि दोनों अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.


क्या है पूरा मामला?
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड स्थित प्रमोद भवन में रहने वाली गायत्री सिन्हा के घर में गुरूवार की सुबह दो युवक घुसकर गहना चमकाने की बात कहते हुए उन्हें अपने झांसे में लिया और 4 लाख के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित गायत्री सिन्हा ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करार्इ है.


पतंजलि का प्रोडक्ट बेचने आए थे अपराधी
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे दो युवक उनके फ्लैट पहुंचे और पतंजली का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की बात कहते हुए उनसे बातचीत करने लगे. इस दौरान वह घर में अकेली थी. दोनों युवकों ने पतंजली का कुछ सामान भी दिखाया. बातचीत के क्रम में बताया कि वे लोग फ्री में गहना भी चमकाने का काम करते हैं.


महिला दोनों युवकों के झांसे में आ गर्इ और अपना गहना चमकाने की बात कही. इसके बाद महिला अलमारी से सोने की चेन, कान की बाली, सोने की अंगूठी, गले का हार समेत अन्य जेवरात लाकर दोनों युवकों को दे दी. दोनों युवक महिला को एक बर्तन में पानी लाने की बात कही. महिला पानी लाकर दी, जिसमें वह कुछ पाउडर डालने के बाद यह कहते हुए पानी से भरा बर्तन दे दिया कि इसमें जेवरात डाला हुआ है. इसे 10 मीनट तक गैस चुल्हे पर चढ़ा दें.


दोनों युवकों ने यह भी कहा कि जब पानी अच्छे तरीके से खौल जाएगा तो उसे उतारकर गहना निकाल लिजिएगा. इसके बाद जब महिला पानी को गैस चुल्हा पर चढ़ाने गर्इ तब तक दोनों युवक वहां से निकलकर फरार हो गए. इसके बाद वह बर्तन का पानी गिराकर देखी तो पता चला कि उसमें एक भी जेवरात नहीं है. तब महिला घटना की जानकारी तुरंत अपने पति प्रदयूत कुमार को दी. इसके बाद वे थाना पहुंचे और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: आजसू ने भरी हुंकार, तैयार की ये रणनीति
सीसीटीवी में दिखे अपराधी
कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान महिला ने दोनों अपराधियों की पहचान कर ली, जिसके बाद पुलिस ने अपने पुराने क्रिमिनल्स फाइल्स को देखकर उन अपराधियों की पहचान करवायी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. रांची के सदर थाने की टीम ने 10 दिन पहले ही भागलपुर के एक गिरोह को धर दबोचा था. यह गिरोह गहने साफ करने के बहाने आम लोगों से कीमती गहने ठग लिया करता था.

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड में रहने वाली गायत्री सिन्हा के घर में गुरुवार को गहना चमकाने के नाम पर जेवर गायब करने वाले अपरधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस ने दावा किया है कि दोनों अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.


क्या है पूरा मामला?
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड स्थित प्रमोद भवन में रहने वाली गायत्री सिन्हा के घर में गुरूवार की सुबह दो युवक घुसकर गहना चमकाने की बात कहते हुए उन्हें अपने झांसे में लिया और 4 लाख के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित गायत्री सिन्हा ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करार्इ है.


पतंजलि का प्रोडक्ट बेचने आए थे अपराधी
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे दो युवक उनके फ्लैट पहुंचे और पतंजली का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की बात कहते हुए उनसे बातचीत करने लगे. इस दौरान वह घर में अकेली थी. दोनों युवकों ने पतंजली का कुछ सामान भी दिखाया. बातचीत के क्रम में बताया कि वे लोग फ्री में गहना भी चमकाने का काम करते हैं.


महिला दोनों युवकों के झांसे में आ गर्इ और अपना गहना चमकाने की बात कही. इसके बाद महिला अलमारी से सोने की चेन, कान की बाली, सोने की अंगूठी, गले का हार समेत अन्य जेवरात लाकर दोनों युवकों को दे दी. दोनों युवक महिला को एक बर्तन में पानी लाने की बात कही. महिला पानी लाकर दी, जिसमें वह कुछ पाउडर डालने के बाद यह कहते हुए पानी से भरा बर्तन दे दिया कि इसमें जेवरात डाला हुआ है. इसे 10 मीनट तक गैस चुल्हे पर चढ़ा दें.


दोनों युवकों ने यह भी कहा कि जब पानी अच्छे तरीके से खौल जाएगा तो उसे उतारकर गहना निकाल लिजिएगा. इसके बाद जब महिला पानी को गैस चुल्हा पर चढ़ाने गर्इ तब तक दोनों युवक वहां से निकलकर फरार हो गए. इसके बाद वह बर्तन का पानी गिराकर देखी तो पता चला कि उसमें एक भी जेवरात नहीं है. तब महिला घटना की जानकारी तुरंत अपने पति प्रदयूत कुमार को दी. इसके बाद वे थाना पहुंचे और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: आजसू ने भरी हुंकार, तैयार की ये रणनीति
सीसीटीवी में दिखे अपराधी
कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान महिला ने दोनों अपराधियों की पहचान कर ली, जिसके बाद पुलिस ने अपने पुराने क्रिमिनल्स फाइल्स को देखकर उन अपराधियों की पहचान करवायी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. रांची के सदर थाने की टीम ने 10 दिन पहले ही भागलपुर के एक गिरोह को धर दबोचा था. यह गिरोह गहने साफ करने के बहाने आम लोगों से कीमती गहने ठग लिया करता था.

Intro:रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड में रहने वाली गायत्री सिन्हा के घर में गुरुवार  गहना चमकाने के नाम पर गहने गायब करने वाले अपरधियो की पहचान पुलिस ने कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है ।पुलिस को यह जानकारी भी मिल गई है ,यह अपराधी कौन है ।पुलिस ने दावा किया है कि दोनों जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे...

क्या है पूरा मामला

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के टैगाेरहिल राेड स्थित प्रमाेद भवन में रहने वाली गायत्री सिन्हा के घर में गुरूवार की सुबह दाे युवक घुसकर गहना चमकाने की बात कहते हुए उन्हें अपने झांसे में लिया अाैर 4 लाख के जेवरात लेकर माैके से फरार हाे गया। घटना के संबंध में पीड़ित गायत्री सिन्हा ने थाने में अज्ञात अपराधियाें खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करार्इ है।


पतंजलि का प्रोडक्ट बेचने के बहाने आए घर में

पुलिस काे दिए अावेदन में पीड़िता ने बताया है कि गुरुवार की  सुबह लगभग 11 बजे दाे युवक उनके फ्लैट पहुंचे अाैर पतंजली का प्राेडक्ट इस्तेमाल करने की बात कहते हुए उनसे बातचीत करने लगे। इस दाैरान वह घर में अकेली थी। दाेनाें युवकाे ने अपने बैग से निकालकर पतंजली के कुछ प्राेडक्ट भी दिखाया। बातचीत के क्रम में बताया कि वे लाेग फ्री में गहना भी चमकाने का काम करता है। महिला दाेनाें युवकाे के झांसे में अा गर्इ अाैर अपना गहना चमकाने की बात कही। इसके बाद वह रूम के अालमीरा में रखा जेवरात लाने के लिए कहा। इसके बाद महिला अालमीरा से साेने की चेन, कान का बाली, साेने की अंगूठी, गले का हार, समेत अन्य जेवरात लाकर दाेनाें युवकाे काे दे दी। दाेनाें युवक महिला काे एक बर्तन में पानी लाने की बात कही। महिला पानी लाकर दी जिसमें वह कुछ पाउडर डालने के बाद यह कहते हुए पानी से भरा बर्तन दे दिया कि इसमें जेवरात डाला हुअा है, इसे 10 मीनट तक गैस चुल्हे पर चढ़ा दें। दाेनाें युवकाे ने यह भी कहा कि जब पानी अच्छे तरिके से खाैल जाएगा ताे उसे उतारकर गहना निकला लिजिएगा। इसके बाद जब महिला पानी काे गैस चुल्हा पर चढ़ाने गर्इ तबतक दाेनाें युवक वहां से निकलकर फरार हाे गया। थाेड़ी देर बाद जब महिला अपने किचन से निकलकर बाहर अार्इ ताे पता चला कि दाेनाें युवक गायब है। इसके बाद वह बर्तन का पानी गिराकर देखी ताे पता चला कि उसमें एक भी जेवरात नहीं है। तब महिला घटना की जानकारी तुरंत अपने पति प्रदयूत कुमार काे दी। इसके बाद वे थाना पहुंची अाैर मामले में प्राथमिकी दर्ज करार्इ।

सीसीटीवी में दिखे अपराधी

कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान महिला ने दोनों अपराधियों की पहचान कर ली ।जिसके बाद पुलिस ने अपने पुराने क्रिमिनल्स फाइल्स को देखकर उन अपराधियों की पहचान करवाई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

10 दिन पहले ही पकड़ा गया था भागलपुर का गिरोह

रांची के सदर थाने की टीम ने 10 दिन पहले ही भागलपुर के एक गिरोह को धर दबोचा था ।यह गिरोह गहने साफ करने के बहाने आम लोगों से कीमती गहने ठग लिया करते थे।


Body:1Conclusion:2
Last Updated : Aug 30, 2019, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.