रातू गोलीबारी में घायल जेवर कारोबारी की इलाज के दौरान मौत, पुलिस को तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग - Ranchi news
रांची के रातू में अपराधियों के हमले में घायल जेवर व्यवसायी ओम प्रकाश सोनी की आज (1 अगस्त) इलाज के दौरान मौत हो गई है. 29 जुलाई को अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
रांचीः रातू थाना क्षेत्र में अपराधियों की गोली से जख्मी जेवर व्यवसायी ओम प्रकाश सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. दूसरी तरफ उन पर हमला करने वाले अपराधियों का पुलिस सुराग तक हासिल नहीं कर पाई है. ओम प्रकाश जब अपने जेवर दुकान से घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी.
यह भी पढ़ेंः रांची में अपराधियों का तांडव, सरेशाम जेवर कारोबारी को मारी गोली
घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. हालांकि, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज मिला है. इस फुटेज में एक व्यक्ति की पहचान की गई है. पुलिस इस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात को रातू और उसके आसपास इलाके के ही अपराधियों ने अंजाम दिया है. इसके लिए पुलिस रातू और उसके आसपास इलाके में हाल के दिनों जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों का सत्यापन कर रही है.
कई लोगों से पूछताछ: जेवर कारोबारी पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. इसके बावजूद अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं मिला है. जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जेवर कारोबारी के साथ कुछ दिन पहले कुछ लोगों से विवाद में हुआ था. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.
परिजनों से मिले सांसदः अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल जेवर कारोबारी ओमप्रकाश वेंटिलेटर पर है. रविवार को रांची सांसद संजय सेठ उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे. सांसद के साथ सोना चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू भी थे. संजय सेठ ने रांची एसएसपी को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चत करने का निर्देश दिया.