रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. इसी को देखते हुए सभी सियासी दल चुनावी रणनीति बनाने में लग चुके हैं. चुनाव के मद्देनजर झारखंड में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
कोर कमेटी की बैठक में अभियान समिति का गठन किया गया, जिसमें 36 सदस्य शामिल किए गए हैं. बैठक की जानकारी देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य स्तर अभियान समिति के संयोजक प्रवीण सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी में कार्यकर्ताओं से की जा रही है रायशुमारी, चार प्रमंडलों के विधानसभा सीटों पर हो रहा मंथन
वहीं, उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिति का मुख्य लक्ष्य प्रथम चरण के चुनाव को लेकर है. इसको लेकर पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी अभियान चलाकर लोगों के बीच संपर्क बना रही है, ताकि जनता दल यूनाइटेड विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके और विधानसभा सदन के पटल पर लोगों की आवाज को बुलंद कर सके.
कोर कमेटी की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी अरुण कुमार अभियान समिति के संयोजक प्रवीण सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लालचंद महतो, सरवन कुमार सहित झारखंड जनता दल यूनाइटेड के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.