रांची: कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. इसे लेकर रेल मंत्रालय द्वारा भी केंद्र सरकार के निर्देश पर लगातार सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे है. राज्य मंडल ने भी व्यापक स्तर पर अभियान के तौर पर इस वायरस की चैन को तोड़ने के लिए ऐहतिहात बरती जा रही है.
इसी कड़ी में रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन रांची रेल मंडल की लगभग 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार से खास बातचीत की है. उन्होंने जनता कर्फ्यू को लेकर रांची रेल मंडल का संदेश जारी किया है.
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने को लेकर एक तरफ जहां आम लोग सतर्क हैं और प्रधानमंत्री की अपील को लेकर सतर्क दिख रहे हैं. एक दूसरे को भी लगातार जागरूक कर रहे हैं. इसे लेकर दूसरी ओर रेल मंत्रालय लगातार बुलेटिन जारी की जा रही है.
रेलवे द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में ट्रेन रद्द होने की सूचना के साथ-साथ रीशेड्यूल ट्रेनों की सूचनाएं भी दी जा रही हैं. वहीं रांची रेल मंडल की लगभग 15 ट्रेनें जनता कर्फ्यू के दिन यानी कि रविवार को रद्द रखने की सूचना है.
रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग ने रीशेड्यूल हुए ट्रेनों के अलावा रद्द की गईं ट्रेनों की जानकारी दी है. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से ट्रेनों में यात्रियों की कमी और जनता कर्फ्यू को देखते हुए ट्रेनें रद्द रहेंगी.
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन संख्या- 18627 हावड़ा -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 18628 रांची- हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13304 रांची -धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 18635 रांची- सासाराम एक्सप्रेस
- 18636 सासाराम -रांची एक्सप्रेस
- 13320 रांची -देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ये भी देखें- गढ़वाः कोरोना के संदिग्ध 3 सवारी को अधिकारियों ने जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा
इसके अलावा अन्य ट्रेनें शामिल हैं. जनता कर्फ्यू के मद्देनजर लगातार रेल मंत्रालय द्वारा बुलेटिन जारी किए जा रहे हैं. रांची रेल मंडल में भी लगभग 15 ट्रेनें रद्द करने की सूचना है. वहीं आधा दर्जन ट्रेनें रीशेड्यूल भी की गई हैं. गौरतलब है जनता कर्फ्यू का असर शनिवार से ही देखने को मिल रहा है. रांची रेल मंडल के अधिकतर स्टेशनों में यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है. लोग लगातार टिकट कैंसिल करा रहे हैं. अब तक 50 फीसदी टिकट कैंसल हो चुके हैं.