रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सत्तारूढ़ बीजेपी की 'जोहार जन आशीर्वाद यात्रा' प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की 'बदलाव यात्रा' के बाद अब झारखंड विकास मोर्चा भी 'जनादेश यात्रा' पर निकल गई है. जिसकी शुरुआत शनिवार से खूंटी से होगी और उसके बाद चाईबासा में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान खूंटी जिले के तोरपा और चाईबासा के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में बाबूलाल मरांडी जनता से जनादेश मांगेंगे.
ये भी पढ़ें-राजभवन के सामने टाना भगतों का प्रदर्शन, कहा- आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी उन्हें नहीं मिला हक
एकजुटता का भी मिलेगा संदेश
झारखंड विकास मोर्चा की जनादेश यात्रा का पहला चरण 12 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा. जिसके तहत बाबूलाल मरांडी लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीति, सिद्धांतों और जनादेश मिलने पर राज्य की जनता के लिए किए जाने वाले कार्यों को रखने का काम करेंगे. इस यात्रा के दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर भोजन भी करेंगे, जिसके माध्यम से वह पार्टी की एकजुटता का संदेश भी देंगे.
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसमें चंदनकियारी, डालटेनगंज, बरकठा, पोड़ैयाहाट, लातेहार, सारठ, सिमरिया और हटिया विधानसभा सीट शामिल है. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर जेवीएम फिर से जोर आजमाएगी और जनादेश यात्रा के दौरान इन विधानसभा सीटों पर पार्टी की विशेष नजर होगी, ताकि इस बार भी इन सीटों पर जीत दोहराई जा सके.