रांची: आरडेजी की तरफ से राजधानी के हरमू मैदान में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में मुख्य रूप से बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे. इसके साथ ही झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी शामिल होंगे. तेजस्वी यादव के साथ झारखंड के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी मंच साझा करेंगे.
सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश
शनिवार को हरमू मैदान में जेएमएम की तरफ से बदलाव महारैली का आयोजन किया गया था. रविवार को आरजेडी ने जन आक्रोश रैली आयोजन किया है, आरजेडी के युवा ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव की माने तो मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों के आक्रोश को लेकर रैली का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- CM ने जन चौपाल में डीसी को लगाई फटकार, कहा काम करो, नहीं तो नपोगे
रैली में महिलाओं का अहम योगदान
इस रैली को सफल बनाने के लिए 25,000 से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है. वहीं आरजेडी की प्रदेश महासचिव पिंकी यादव ने कहा कि इस रैली में महिलाओं का भी काफी अहम योगदान होगा. जिस तरह से मौजूदा सरकार महिलाओं पर अत्याचार कर रही है, यह रैली उसके खिलाफ है.