रांची: झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. अप्रैल माह के अंत तक दोनों परीक्षाएं समाप्त हो जाएगी. इसके बाद आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं की फर्स्ट टर्म परीक्षा (First Term Exam by JAC) मई में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को लेकर भी जैक की ओर से योजना बनाई गई है. फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षा (Board Exam by JAC) पंचायत चुनाव से पहले लेने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इन परीक्षाओं में लगभग 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. फर्स्ट टर्म के बाद सेकंड टर्म की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में ली जा सकती है. इस बार शैक्षणिक सत्र जुलाई में शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें: जैक ने दिया तमाम प्रधानाध्यापकों को निर्देश, परीक्षा की तैयारी में ना बरते कोताही
कक्षा आठ में लगभग 5 लाख, कक्षा नौ में लगभग 4.5 लाख और 11वीं की परीक्षा में लगभग 3.5 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही है. परीक्षा को लेकर पाठ्यक्रम को दो भागों में बांट दिया गया है. सिलेबस में 25 फीसदी की कटौती भी की गई है. बाकी 75 फीसदी सिलेबस को दो भाग में बांटा गया है. उसी के तहत 2 टर्म में आठवीं से लेकर 11वीं तक की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.
2022 में आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा पहले दो टर्म में ही लेने का निर्णय लिया गया था. साथ में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी आयोजित होनी थी. लेकिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. इस वजह से दोनों टर्म की परीक्षा मैट्रिक और इंटर के साथ आयोजित हो रही है. हालांकि 8वीं से 11tवीं तक की परीक्षाएं अब दो ही टर्म में आयोजित होंगी. जिसको लेकर तैयारी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार जल्द ही 8th से 11th तक की परीक्षा के लिए डेटशीट (Exam Datesheet by JAC) जारी कर दी जाएगी.