रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली आकांक्षा-40 एग्जाम 2020 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. राज्य के तमाम जिलों में इंजीनियरिंग के लिए 309 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. वहीं, मेडिकल के लिए 147 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में तीन जवान शहीद, चार घायल
झारखंड सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आकांक्षा 14 कोचिंग सेंटर संचालित की जाती है. इस कोचिंग सेंटर में एडमिशन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा लेती है. इस परीक्षा में राज्य भर से हजारों परीक्षार्थी प्रत्येक वर्ष शामिल होते हैं. इस वर्ष भी यह परीक्षा कोरोना महामारी के बावजूद आयोजित हुई और गुरुवार को आकांक्षा इंजीनियरिंग एग्जाम और मेडिकल एग्जाम के लिए परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया. अब विद्यार्थियों को जिले के हिसाब से सीट आवंटित की जाएगी. इंजीनियरिंग में 309 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. वहीं, मेडिकल कोचिंग के लिए 147 परीक्षार्थी चयनित किए गए हैं .
मेडिकल के लिए जामताड़ा और लातेहार से सबसे अधिक 19-19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जबकि इंजीनियरिंग के लिए धनबाद से 44 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. जामताड़ा से 28 और ईस्ट सिंहभूम से 29 विद्यार्थी चुने गए हैं. जैक के अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं.