ETV Bharat / city

Jharkhand Board Exams 2023: अब एक ही टर्म में होगी 8 वीं , 9 वीं , 11 वीं, मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा - Jharkhand news

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बड़ा फैसला लेते हुए 2023 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परिक्षाओं के साथ अब आठवीं, नौवीं और 11 वीं की परीक्षा एक ही टर्म मे ली जाएगी. जल्द ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

Jharkhand Board Exams 2023
Jharkhand Board Exams 2023
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 9:15 AM IST

रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. 2023 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा एक ही टर्म में होगी. परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में जैक अध्यक्ष और सचिव के साथ अन्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में ये तय किया गया कि अब झारखंड मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा होगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर होंगी. वहीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं सिर्फ ओएमआर शीट पर होंगी.

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की तरफ से फरवरी-मार्च 2023 में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इस मामले में शिक्षा मंत्री ने एक ही बार में परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी करने का निर्देश भी दे दिए हैं. शिक्षा सचिव अब जैक को एक बार में ही परीक्षा लेने की अधिसूचना भेजेंगे. इसके बाद जैक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएगा. कोराना काल के दौरान पैदा हुए विशेष परिस्थिति को देखते हुए जैक ने दो टर्म में परीक्षा लेने का प्रावधान किया था, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार काफी कम है और सब कुछ पुराने तरीके से होने लगा है ऐसे में इन परीक्षाओं को भी अब एक टर्म में लाया जा रहा है.

झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा लगातार दो टर्म में होने वाली परिक्षाओं का विरोध कर रहा था. इंटर कॉलेज और हाईस्कूल के प्राचार्यों का कहना था कि दो टर्म में होने वाली परिक्षाओं से साल में कम से कम चार से पांच महीने परीक्षा लेने और फिर पेपर जांचने में ही बीत जाएगा जिससे समय का नुकसान होगा और पाठ्यक्रम पूरा करने में परेशानी होगी.

रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. 2023 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा एक ही टर्म में होगी. परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में जैक अध्यक्ष और सचिव के साथ अन्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में ये तय किया गया कि अब झारखंड मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा होगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर होंगी. वहीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं सिर्फ ओएमआर शीट पर होंगी.

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की तरफ से फरवरी-मार्च 2023 में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इस मामले में शिक्षा मंत्री ने एक ही बार में परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी करने का निर्देश भी दे दिए हैं. शिक्षा सचिव अब जैक को एक बार में ही परीक्षा लेने की अधिसूचना भेजेंगे. इसके बाद जैक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएगा. कोराना काल के दौरान पैदा हुए विशेष परिस्थिति को देखते हुए जैक ने दो टर्म में परीक्षा लेने का प्रावधान किया था, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार काफी कम है और सब कुछ पुराने तरीके से होने लगा है ऐसे में इन परीक्षाओं को भी अब एक टर्म में लाया जा रहा है.

झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा लगातार दो टर्म में होने वाली परिक्षाओं का विरोध कर रहा था. इंटर कॉलेज और हाईस्कूल के प्राचार्यों का कहना था कि दो टर्म में होने वाली परिक्षाओं से साल में कम से कम चार से पांच महीने परीक्षा लेने और फिर पेपर जांचने में ही बीत जाएगा जिससे समय का नुकसान होगा और पाठ्यक्रम पूरा करने में परेशानी होगी.

Last Updated : Oct 14, 2022, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.