रांची: JAC 12th Arts and Commerce Result 2022 जारी हो चुका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कला और वाणिज्य के परिणाम आज जारी किए गए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com देखा जा सकता है. इंटर आर्ट्स में कुल पास होने वाले छात्रों की संख्या 1 लाख 79 हजार 683 है. इनमें 94,495 छात्र 1st डिवीजन से पास हुए हैं. जबकि 81, 988 छात्र 2nd डिवीजन और 3,190 छात्र 3rd डिवीजन से पास हुए हैं.
कॉमर्स संकाय की बात करें तो कुल 24, 313 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें से 92.75% छात्र पास हुए हैं. फर्स्ट डिविजन से पास हुए छात्रों की संख्या 18,252 है. जबकि सेकंड डिलिजन से पास हुए छात्रों की संख्या 3,683 है. वहीं 66 छात्रों थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.
झारखंड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में 1 लाख 90 हजार 819 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. जबकि कॉमर्स की बात करें तो कुल 24,313 परिक्षार्थियों ने पेपर दिया था. जैक इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक झारखंड के 685 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी अब इन छात्रों को बेसब्री से अपनी रिजल्ट का इंतजार है. अब से कुछ ही देर के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो झारखंड बोर्ड की 12वीं के परिणाम 2022 घोषित करेंगे. रिजल्ट JAC के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com देखा जा सकता है.
JAC 12वीं साइंस के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुकते हैं. एकेडमिक काउंसिल की ओर इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय 2022 परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है. इस परीक्षा में कुल 64976 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. प्रथम श्रेणी में 54,769 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, द्वितीय श्रेणी से 5,117 परीक्षार्थी सफल हुए हैं और तृतीय श्रेणी से 13 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 3 परीक्षार्थियों को पास किया गया है. कुल उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 59,902 है जबकि 92.19 फीसदी रिजल्ट हुई है.